पिथौरागढ़– पुलिस से प्राप्त सूचना के अनुसार पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, सुखबीर सिंह, के आदेशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ राजन सिंह रौतेला के निर्देशन में न्यायालय में लम्बे समय से फरार चल रहे वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सघन अभियान चलाया जा रहा है। आज थानाध्यक्ष जाजरदेवल के0सी0 आर्या के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा न्यायालय से धारा- 379/411 भा0द0वि0 के अंतर्गत जारी गैर जमानतीय वारंट के अनुपालन में काफी लम्बे समय से फरार चल रहे, वांछित अभियुक्त सूरज सिंह अधिकारी उर्फ गौरी पुत्र पूरन सिंह अधिकारी, निवासी- ग्यारह देवी, जिला पिथौरागढ़, को दिनांक- 30.05.2021 को उसके घर ग्यारहदेवी से गिरफ्तार किया गया, जिसे न्यायालय में पेश कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। पुलिस द्वारा बताया गया अभियुक्त अभियुक्त द्वारा अलग-अलग तिथियों में विभिन्न वाहनों से की गई तेल की चोरी के सम्बन्ध में थाना जाजरदेवल व कोतवाली पिथौरागढ़ में 6 अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तार करने में पुलिस टीम में थानाध्यक्ष जाजरदेवल के0सी0 आर्या, उ0नि0 प्रियांशु जोशी- चौकी प्रभारी वड्डा, उ0नि0 नरेन्द्र सिंह, कानि0 319 अरविन्द पंचपाल, कानि0 लाल सिंह ।
*लम्बे समय से फरार चल रहे वांछित अभियुक्त को पिथौरागढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार*
By
Posted on