पिथौरागढ़

*लगातार बढ़ रही महँगाई का विरोध करते यूथ कांग्रेसी*

पिथौरागढ़– यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक तिवारी ने बताया। आज महंगाई को लेकर ख्याली पुलाव बना कर महंगाई का विरोध किया गया प्रदेश प्रवक्ता दीपक तिवारी का कहना है कि महंगाई के चलते सरसों का तेल, दाल, राशन, आलू, प्याज, टमाटर जैसी मूलभूत आवश्यकता वाली वस्तुएं आम जनता व गरीब जनता की पहुँच से दूर हो चुकी है। अब जनता पुलाव तो नहीं बना सकती लेकिन इस प्रकार से सिर्फ ख्याली पलाव ही बना कर संतोष करने पे मजबूर है। दीपक तिवारी का कहना है कि हम दो हमारे दो कि सरकार में जिस तरीके से डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़े हैं। उससे हर चीज महंगी हो चुकी है गैस सिलेंडर हजार के पार है। तो वही डीजल और पेट्रोल 100 के पार पहुंच चुका है। दालें भी 200 से ऊपर सरसों का तेल 250 से ऊपर पहुंच चुका हैं। मोदी सरकार ने अपनी पीठ थपथपाते हुए खूब शोर मचाया कि हमने उज्जवला योजना से गरीब माताओं बहनों के आंसुओं को पोछने का काम किया हैं। लेकिन हजार सिलेंडर के दाम पहुंचने पर फिर से माताएं बहने आग का चूल्हा फूंकने को मजबूर है। मोदी सरकार द्वारा सिर्फ चावल व गेहूं जो मिलता था निशुल्क दिया जा रहा है। लेकिन यदि चावल हम बनाते हैं तो उसके साथ दाल बनाने तक आम जनता सोच नही पा रही है ।सारी चीजें आसमान छू रही है डबल इंजन की सरकार के मुख्यमंत्री 2 किलो चीनी देने पर आजाद भारत में पहली बार चीनी देने का काम कर रहे हैं। उनके द्वारा ऐसी बयान बाजी की जाती है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। महंगाई के साथ कोरोना महामारी ने भी जनता की कमर तोड़ दी है ।व्यापारी परेशान है मजदूर किसान सब महामारी के चलते भुखमरी का शिकार हो रहे हैं।

To Top