पिथौरागढ़– विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पुलिस विभाग द्वारा पुलिस लाइन और जनपद के समस्त थाना चौकियों में वृक्षारोपण किया गया पुलिस अधीक्षक सुखबीर सिंह ने बताया जनपद के समस्त थाना चौकियों में 500 पौधे लगायें गए वृक्षारोपण कार्यक्रम में सर्वप्रथम डा0 कच्चाहारी स्वास्थ मिशन पिथौरागढ योगा आश्रम महादेव पिथौरागढ़ में कच्चाहारी बाबा के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया गया तत्पश्चात पुलिस लाईन पिथौरागढ़ परिसर में क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़ राजन सिंह रौतेला, प्रतिसार निरीक्षक नरेन्द्र कुमार आर्या तथा हरेला सोसाईटी पिथौरागढ़ के साथ संयुक्त रुप से वृक्षारोपण किया गया । UPWWA (UTTARAKHAND POLICE WIVES WELFARE ASSOCIATION की अध्यक्षा अलकनन्दा अशोक, धर्मपत्नी DGP उत्तराखण्ड अशोक कुमार की प्रेरणा से पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा भी निरीक्षक श्वेता दिगारी के नेतृत्व में पुलिस लाईन परिसर में वृक्षारोपण किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया गया कि उनके द्वारा लगाए गए पौधों की सुरक्षा, देखरेख की जिम्मेदारी भी पुलिस कर्मियों द्वारा स्वयं ली जाए, ताकि उक्त वृक्षारोपण सही मायने में सफल हो सके। वृक्षारोपण कार्यक्रम में जनपद पुलिस के कर्मियों के साथ साथ पीएसी, एस.डी.आर.एफ, अभिसूचना, फायर, संचार आदि के द्वारा भी प्रतिभाग कर वृक्षारोपण किया गया।