पिथौरागढ़

*सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने ली जल संरक्षित करने की शपथ*

पिथौरागढ़– जनपद पिथौरागढ़ में भारत नेपाल सीमा की सुरक्षा में तैनात 55 वीं वाहनीं एसएसबी ऐचौली परिसर में कार्यवाहक कमांडेंट रवींद्र कुमार राजेश्वरी ने अधिकारियों व जवानों को जल संचय करने शपथ दिलाई। इस मौके पर कमाडेंट ने कहा कि जनशक्ति से जलशक्ति का निर्माण बेहतर विकल्प है। ऐसे में जल संरक्षण के लिए वाहनीं की सभी सीमा चौकियों प्रभारियों द्वारा तैनात जवानों को भी शपथ दिलवाई गयी, और वाहनीं स्तर पर उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित कर जल संचयन को लेकर सीमावर्ती क्षेत्र में वर्षा के जल संरक्षण करने का अभियान चलाकर सीमावर्ती गाँवों के लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस मोके पर सहायक कमाडेंट संतोष लाल,समीर राणा, निरीक्षक हीरा लाल,राजेंद्र पंत,राजेंद्र सिंह,उपनिरीक्षक संजय कुमार साह,अजय बहुगुणा, अनिल कुमार थपलियाल सहित वाहनीं के समस्त जवान उपस्थित रहें।

To Top