पिथौरागढ़

*विधायक चन्द्रा प्रकाश पन्त ने गुरना से तोली-कांटे को बन रही हाॅटमिक्स सड़क का किया स्थलीय निरीक्षण*

पिथौरागढ़ – रविवार को विधायक चन्द्रा प्रकाश पन्त द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया । विधायक चन्द्रा प्रकाश पन्त ने गुरना से तोली-कांटे को बन रही हाॅटमिक्स सड़क का स्थलीय निरीक्षण कर, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों व संबंधित अधिकारियों के साथ निरीक्षण के दौरान विधायक ने कार्यदायी संस्था से कहा सड़क की गुणवत्ता पर किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी, वही विभाग को हॉटमिक्स के साथ ही नाली बनाने ,डेंजर जॉन में पैराफिट बनाने के निर्देश भी दिए, साथ ही कार्य को समय से पूरा भी किया जाना सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के मार्गों को सुदृढ़ किया जाना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है, इसलिए वह स्वयं मार्गों के निर्माण कार्याें का स्थलीय निरीक्षण कर रही है। इस दौरान वहां स्थानीय ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों की समस्याओं व सुझावों को भी सुन कर उन पर अमल किया जा रहा है। पन्त ने बताया कि क्षेत्र में जिन मार्गों पर कार्य चल रहा है उनकी गुणवत्ता को लेकर भी वह लगातार नजर बनाये हुई है। ऐसे में उन्होंने विभागीय अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि मार्गों के निर्माण को विभागीय स्तर से लगातार देखा जाये यदि उनकी गुणवत्ता पर कोई लापरवाही दिखती है, तो वह विभागीय अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए मजबूर होगी।दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष कोमल मेहता, ग्राम प्रधान तोली फगाली, ग्राम प्रधान कांटे, ग्राम प्रधान इग्यारदेवी, कृपाल वल्दिया,सौरव पंत,दिवान सिंह मेहता,मनमोहन सिंह के साथ ही लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता यू सी पंत, सहायक अभियंता केसी जोशी, अवर अभियंता रुचि पांगती, सिचाई विभाग के अवर अभियंता दीपक गोस्वामी,झील कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर व स्थानीय लोग मौजूद रहे।

 

To Top