पिथौरागढ़

*ट्रायल के दिन ही पेयजल टैंक लीक जाँच कमेटी गठित*

मुनस्यारी– मुख्यमंत्री की घोषणा में शामिल मुनस्यारी 1.74 करोड़ रुपए की लागत से बन रही मुनस्यारी पेयजल योजना का तहसील के निकट बनी पानी की टंकी का पहले ही दिन रिसाव हो रहा है।ट्रायल के दिन ही टैंक से रिसाव होने से क्षेत्र की जनता में आक्रोश है। पेयजल टैंक का पानी कई जगह से लीक होने से पानी बर्बात हो रहा है। क्षेत्र के लोग इससे पूर्व भी इसकी गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े कर चुके है। गुरुवार को ट्रायल के तौर पर टैंक को भरा गया, जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने टैंक की खामियों को देखते हुए जिलाधिकारी को पत्र लिखकर टैंक की जाँच की माँग की है। लोगों के आक्रोश को देखते हुए डीएम ने एसडीएम की अध्यक्षता में जाँच कमेटी बनाई है,जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने बताया 4 जून को कमेटी धरातल पर जाकर इसकी जांच करेगी। मर्तोलिया ने डीएम तथा एसडीएम को इसकी शिकायत की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने एसडीएम अभय प्रताप सिंह की अगुवाई में जांच कमेटी बनाई है। जिसमें सहायक अभियंता जल संस्थान, सिचांई विभाग सहित नायब तहसीलदार को जाँच कमेटी में शामिल किया है। 4 जून को जाँच टीम रिसाव कर रही टैंक की जाँच करेगी।

To Top