मुनस्यारी

थाना मुनस्यारी पुलिस ने गुमशुदा महिला को रुद्रपुर (ऊधमसिंहनगर) से किया सकुशल बरामद

पिथौरागढ़: पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार दिनाँक- 20.05.2024 को वादी हरीश राम, निवासी- ग्राम सेला, मुनस्यारी द्वारा थाना मुनस्यारी में आकर तहरीर दी गई थी कि, उनकी पत्नी दीपा देवी उम्र- 32 वर्ष दिनांक- 03.05.2024 को घर से बिना बताये कहीं चली गयी है, काफी ढूँढखोज करने पर भी उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा है। दाखिला तहरीर के आधार पर थाना मुनस्यारी में उक्त महिला की गुमशुदगी दर्ज की गई।

पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव द्वारा उक्त प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए गुमशुदा महिला की तलाश हेतु टीम गठित की गई। जिस पर पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ परवेज अली के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम द्वारा उक्त प्रकरण में गहन सुरागरसी- पतारसी करते हुए सर्विलांस सैल की मदद से दिनांक- 16.07.2024 को उक्त गुमशुदा महिला को रुद्रपुर, जनपद ऊधमसिंहनगर से सकुशल बरामद कर थाना मुनस्यारी लाया गया। उक्त महिला को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। पुलिस टीम में उ0नि0 दीपक बिष्ट (विवेचक) का0 आनन्द खनका, महिला का0 मोनिका ह्यांकी शामिल रहे।

To Top