पिथौरागढ़: बेस चिकित्सालय पिथौरागढ़ संचालन का कार्य तत्परता से किया जा रहा है इसी क्रम में जनपद पिथौरागढ़ के 10 डॉक्टर, 05 फार्मासिस्ट, 08 एमपीडब्ल्यू को बेस चिकित्सालय तैनात किए गए हैं। जिलाधिकारी पिथौरागढ़ रीना जोशी द्वारा बेस चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया और नवनियुक्त डॉक्टरों को शुभकामनाएं दी गई। बेस चिकित्सालय को सुचारू रूप से संचालित करने की तैयारी लगभग पूर्ण हो चुकी है और 27 फरवरी, 2023 (सोमवार) से इसका संचालन नियमित रूप से किये जाने की सहमति जताई गई है।
जिलाधिकारी द्वारा प्राचार्य बेस चिकित्सालय बरोनिया को निर्देशित किया गया कि बेस चिकित्सालय संचालन के लिए उपयुक्त अन्य आवश्यक उपकरणों/सामग्री की सूची डॉक्टर्स के साथ आपसी समन्वय स्थापित कर तैयार करके अवगत कराएं साथ ही मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी और अल्मोड़ा से आने वाला सामान रविवार तक बेस चिकित्सालय पहुंच जाएगा। बेस चिकित्सालय में अन्य जनपदों से आने वाले डॉक्टर्स जल्द ही उपलब्ध करा दिए जाएंगे। एसीएमओ चिकित्सा को आज ही x-ray मशीन स्थापित करने और प्रथम चरण में ओपीडी व माइनर ओटी भी शुरू करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर प्राचार्य बेस चिकित्सालय, एसीएमओ चिकित्सा विभाग और अन्य डॉक्टर उपस्थित रहे।