हल्द्वानी

दिनेश गुरुरानी की पहल पर नवदंपति ने सात फेरों के बाद रोपा परिणय पौध

हल्द्वानी– केएमवीएन पर्यटक आवास गृह के प्रबंधक दिनेश गुरुरानी की पहल पर नवदंपति ने सात फेरों के बाद परिणय पौध का रोपण किया। साथ ही बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की शपथ भी ली। चैनपुर हल्द्वानी निवासी विक्रम सिंह भैसोडा के पुत्र कृष्णा व पुत्र वधू तारा ने विवाह बंधन में बंधने के बाद पौध रोपा। उन्होंने हिमालय बचाओ अभियान का भी संकल्प लिया। बारातियों ने परिणय पौध रोपण की सराहना करते हुए भविष्य में इसे आगे बढ़ाने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर निरंजना गुरु रानी बराती व घराती मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  जागेश्वर धाम में पुजारियों के साथ की अभद्रता को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश कांग्रेस नेता सुमित ह्रदयेश के नेतृत्व में भाजपा सरकार और नेताओं की सद्बुद्धि के लिये की प्रार्थना
To Top