पिथौरागढ़:पुलिस से प्राप्त सूचना के अनुसार दिनांक- 17.12.2022 को राकेश सिंह, सुपरवाइजर जल निगम बेरीनाग द्वारा थाना बेरीनाग में तहरीर दी गई कि दिनांक- 16.11.2022 की रात में हमारे जल निगम ऑफिस बेरीनाग के कमरे में रखे 35 लोहे के पाईप चोरी हो गये थे, जिनकी खोजबीन के बाद जानकारी मिली कि हमारे ऑफिस से जो सामान चोरी हुआ है। उनमें से कुछ सामान भूपेश पंत पुत्र हरि चन्द्र पंत, निवासी- भट्टी गाँव तथा उनके साथ रहने वाले लाटा नाम के व्यक्ति ने वहीं पास में ही मोहन राम पुत्र गंगा राम को बेचा है। तहरीर के आधार पर थाना बेरीनाग में धारा- 380 भा0द0वि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, प्रभारी निरीक्षक बेरीनाग, प्रभात कुमार के नेतृत्व में उक्त चोरी का अनावरण करने हेतु पुलिस टीम गठित की गयी। पुलिस टीम द्वारा गहन सुरागरसी- पतारसी कर मुकदमा दर्ज होने के चन्द घण्टों के अन्दर ही उक्त चोरी का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों क्रमश: भूपेश पंत पुत्र हरि चन्द्र पंत, निवासी- भट्टी गाँव बेरीनाग, उम्र- 29 वर्ष तथा किशोर राम उर्फ लाटा पुत्र बहादुर राम, निवासी- हाटाडान बेरीनाग उम्र-50 वर्ष, को बेरीनाग से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त गणों के कब्जे से चोरी किये गए 08 पाईप भी बरामद किये गए। अभियुक्त गणों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। पुलिस टीम में एस0एच0ओ0 प्रभात कुमार, हेड कानि0 हरगुलाल गौतम, का0 मोहन सिंह, का0 संतोष डोबाल शामिल रहे।