क्राइम

थाना मुनस्यारी क्षेत्रान्तर्गत हुई लूट का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, अभियुक्त के कब्जे से 860.9 ग्राम चरस बरामद


पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार  दिनाँक- 01.12.2021 को थाना मुनस्यारी क्षेत्रान्तर्गत हुई लूट व मारपीट के मामले में वांछित 03 अभियुक्तों में से एक अभियुक्त अमित कुमार पुत्र हरीश राम, निवासी ग्राम नेड़ा जिला पिथौरागढ़ को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लूटी हुई धनराशि भी बरामद कर ली गई थी तथा पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, शेष अन्य 02 अभियुक्तों की गिरप्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गई। 


जिस क्रम में पुलिस उपाधीक्षक धारचूला, विनोद कुमार थापा के नेतृत्व में थाना मुनस्यारी, कोतवाली पिथौरागढ़ व एस0ओ0जी0 टीम द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए आज दिनाँक- 07.12.2021 को उपरोक्त मामले में वांछित मुख्य आरोपी, जगदीश कोरंगा पुत्र रुद्र सिंह, निवासी- गोल्फा, पोस्ट बोना, थाना मुनस्यारी जिला पिथौरागढ़, उम्र-30 वर्ष, को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त की निशानदेही पर उसके द्वारा सिल्थाम स्थित होटल अलंकार के कमरा नं0- 121 में बैड के अन्दर छुपाई गई लगभग 860.9 ग्राम चरस बरामद की गई। 


अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा- 8/20 एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । 
     अभियुक्त से नशे के सौदागरों के सम्बन्ध में गहन पूछताछ की जा रही है, ताकि चरस, स्मैक व अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी/बिक्री की चेन को पूर्ण रुप से तोड़ा जा सके । पुलिस अधीक्षक महोदय के नेतृत्व में जनपद पुलिस द्वारा नशे के सौदागरों व जुआ/सट्टा आदि अनैतिक कार्य करने वालों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं जो निरंतर जारी रहेंगे ।


गिरफ्तारी टीम में शामिल क्षेत्राधिकारी धारचूला, विनोद कुमार थापा, 02- उ0नि0 विकास कुमार- थाना मुनस्यारी, 03- उ0नि0 सोमेन्द्र सिंह- कोतवाली पिथौरागढ़, 04- उ0नि0 जावेद हसन- एसओजी, 05- कानि0 राज कुमार- एसओजी, 06- कानि0 गोविन्द रौतेला- एसओजी, 07- कानि0 नारायण राम, 08- कानि0 मनोज कुमार, 09- कानि0 कैलाश जोशी, 10- कानि0 चालक मनोज कुमार मौजूद रहे।

To Top