क्राइम

पिथौरागढ़ शहर की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने हेतु पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ ने एचपीयू को हरी झण्डी दिखाकर किया शुभारम्भ

पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह द्वारा पिथौरागढ़ शहर की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने हेतु एचपीयू (हिल प्रैट्रोलिंग यूनिट) का गठन किया गया, जिसमें कुल 04 टीम बनायी गयी हैं, प्रत्येक टीम को अलग-अलग कार्यक्षेत्र आबंटित किये गये हैं। 


पुलिस अधीक्षक व पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ द्वारा सभी टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कार्यालय से हरी झण्डी दिखाकर टीमों को रवाना करते हुए शुभारम्भ किया। 

यह भी पढ़ें 👉  चचेरे भाई की हत्या करने वाले को कोतवाली धारचुला पुलिस ने किया गिरफ्तार

 एचपीयू टीम द्वारा अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए यातायात व्यवस्था को सुचारू एवं सुव्यवस्थित किया जायेगा। नो पार्किंग गलत दिशा से वाहनों का आवागमन तथा प्रतिबन्धित समय पर भारी वाहनों का शहर में प्रवेश, यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर नियमानुसार मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जायेगी । 

यह भी पढ़ें 👉  ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत कोतवाली डीडीहाट पुलिस ने 05 हजार के ईनामी अभियुक्त को सूरत (गुजरात) से किया गिरफ्तार

  इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक  अनिल मनराल, प्रभारी निरीक्षक यातायात प्रताप सिंह नेगी, उ0नि0 यातायात  दरबान सिंह, वाचक उ0नि0 चन्दन सिंह व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

To Top