पिथौरागढ़ – पुलिस द्वारा बताया गया कि आज दिनाँक- 30.05.2021 को पिथौरागढ़ एस0डी0आर0एफ0 टीम को तहसीलदार के माध्यम से सूचना मिली कि ग्राम सिरतोली तहसील बंगापानी निवासी नन्दी देवी पत्नी महेन्द्र सिंह, उम्र- 42 वर्ष की जिला अस्पताल पिथौरागढ़ में कोरोना संक्रमण के कारण मृत्यु हो चुकी है, कोविड संक्रमण के डर से उनके अन्तिम संस्कार हेतु कोई नही आया है, इस सूचना पर उ0नि0 राम सिंह बोरा, प्रभारी एस0डी0आर0एफ0, के नेतृत्व में SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, पी0पी0ई0 किट पहनकर पूर्ण सावधानी के साथ उक्त महिला के शव को सरकारी वाहन से घाट में लाकर उसका अंतिम संस्कार किया गया।अंतिम संस्कार करने के बाद सरकारी वाहन व समस्त कर्मियों को सैनेटाईज किया गया। अंतिम संस्कार करने गयी टीम में एस.आई. राम सिंह बोरा, कानि0 ललित जोशी,कानि0 सुनील चंद,कानि0 मनोज टोलिया,कानि0 दीपक कापड़ी,कानि0 गिरीश ताकुली,चालक महिपत सिंह आदि मौजूद रहे।
*SDRF टीम ने कोरोना संक्रमित महिला का किया अंतिम संस्कार*
By
Posted on