पिथौरागढ़ – मुनस्यारी में आज स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोविड वेक्सीन लगाने के लिए कैम्प लगाया गया। जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने बताया विगत दिनों पहले हुई जिपं सदस्यो की वर्चुवल बैठक में मर्तोलिया ने अपने क्षेत्र में आ रही समस्याओं से रूबरू कराया गया। वहीं रांती,धापा, लीलम,सांईपोलू, क्वीरीजीमिया, ढ़िमढ़िमिया, धामीकूड़ा, पापड़ी तथा हरकोट में वैक्सीन लगाने के लिए कैम्प लगाने की मांग की थी। जिलाधिकारी आनंद स्वरुप के आदेश के बाद स्वास्थ विभाग द्वारा आज दरांती में कैम्प लगाया गया। प्राथमिक विद्यालय दराँती में आज 45 से ऊपर के लोगोका वैक्सीनेशन किया गया। पहले दिन 19 लोगो का वैक्सीनेशन किया गया। कैम्प में डॉ हिमांशु, फार्मसिस्ट उमेश कोरंगा, ए.एन.एम.रेवती हरकोटिया,डीईओ नरेन्द्र नित्वाल,सहायक अध्यापक मनोहर बिष्ट,मनोहर रिलकोटिया, जगत सिंह मर्तोलिया ने कैम्प संचालन में भागेदारी की। पहले यहां से 11 किमी दूर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुनस्यारी में लगे कैम्प में वैक्सीन लगाने के लिए जाना पड़ रहा था। कोविड कर्फ्यू के कारण वाहन से दौ सो रुपये किराया का ही खर्च हो रहा था, इसलिए अधिकांश लोग वैक्सीन लगाने से वंचित रह रहे थे। आज कैम्प लगने से वैक्सीनेशन में छूट गए लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। क्षेत्र के लोगों द्वारा मर्तोलिया का आभार व्यक्त किया गया।
*स्वास्थ विभाग ने मुनस्यारी के दरांती में लगाया वैक्सीनेशन कैम्प*
By
Posted on