पिथौरागढ़– रविवार को यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा ब्लैड बैंक में कार्यरत कर्मचारियों को कोरोना से लड़ने के लिए राहत सामग्री वितरित की गई। यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष ऋषेंद्र महर ने कहा यूथ कांग्रेस पिथौरागढ़ द्वारा पूर्व विधायक मयुख महर जी के निर्देशानुसार जिला अस्पताल के रक्त कोष विभाग Blood Bank में कार्यक्रम कर्मियों को सेनेटाइजर , मास्क व इलेक्ट्रिक वेपोराइजर दिया गया, जिसको वहा कार्यरत डॉक्टर व कर्मियों द्वारा रिसीव किया गया। यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष ऋषेंद्र महर के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा कहा गया की यूथ कांग्रेस द्वारा हर जगह समय समय पर आवश्यक व जरूरत की चीजे पहुचाई जा रही हैं इसी क्रम में आज कोरोना वॉरियर्स के रूप में कार्य कर रहे रक्त कोष विभाग में कार्यरत कर्मियों को भी कोरोना से सुरक्षा हेतु सामग्री दी गई। उन्होंने कहा की कोरोना वॉरियर्स की सुरक्षा को प्राथमिकता देते आज मेडिकल वर्कर्स के रूप में कोरोना से युद्ध में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले रक्त कोष विभाग blood bank के कर्मियों का मनोबल बढ़ाते हुए उनकी सराहना भी की गई व कहा की कोरोना काल में लोगो को खून की अत्यधिक जरूरत पड़ रही है ऐसे में वहा के कर्मी दिन रात अपनी परवाह न करते हुए लोगो की मदत हेतु अपनी उपस्थिती दे रहे है। इसीलिए उनकी सुरक्षा हेतु आज युथ कांग्रेस द्वारा सेनेटाइजर,मास्क व इलेक्ट्रिक वेपोराइजर उन्हे दिया गया। इस अवसर पर डॉक्टर नागेंद्र शर्मा, लैब टेक्नीशियन नरेंद्र नगरकोटी, कुमुद कोठरी , विक्की कन्याल द्वारा सामग्री प्राप्त की गई। सामग्री बांटने वालों में यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव करन सिंह, जिला महासचिव प्रकाश देवली, शिवम पंत उपस्थित रहे।
ब्लैड बैंक कर्मचारियों को यूथ कांग्रेस ने पहुँचाई राहत सामग्री
By
Posted on