कोविड 19

*बागेश्वर मोबाइल टीम द्वारा घर घर जाकर वैक्सीनेशन किया जा रहा है*

बागेश्वर–  जिलाधिकारी विनीत कुमार के निर्देशन में जनपद में कोविड-19 टीकाकरण का कार्य सफलता पूर्वक संचालित किया जा रहा है। जनपद में कोई भी दिव्यांग, बुजुर्ग एवं बीमार व्यक्ति जो चलने -फिरने में असमर्थ हैं, कोविड वैक्सीनेशन से वंचित न रहें ऐसे व्यक्तियों को अनिवार्य रूप से टीका लगवाने के लिए जिलाधिकारी ने इस संबंध में पूर्व में बैठक आहूत की गयी थी जिसमें मुख्य चिकित्साधिकारी एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी को मोबार्इल टीम के माध्यम से ऐसे लोगो को चिन्हिकरण कर टीकाकरण कराने के निर्देश दियें गये थे। जिसके अनुपालन में जनपद में वैक्सीनेशन हेतु गठित मोबाइल टीमो द्वारा ऐसे लोंगो को चिन्हित करते हुए गांव-गांव जाकर उनका सफलता पूर्वक उनके कोविड टीका लगाया जा रहा है। मोबाइल टीम द्वारा अब तक 147 लोगो को घर-घर जाकर वैक्सीनेशन किया जा रहा है। जिसमें 45 से 60 वर्ष आयु वर्ग के 83 तथा 60 वर्ष से अधिक उम्र के 64 लोंगो को टीका लगाया जा चुका है। जनपद में किये जा रहे टीकाकरण के संबंध में कोविड वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी डॉ0 प्रमोद जंगपागी ने अवगत कराया कि जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व में जनपद में कोविड वैक्सीनेशन का कार्य सफलता पूर्वक किया जा रहा हैं। उन्होंने अवगत कराया कि जनपद में हैल्थ वर्करों में प्रथम डोज 2442 लोगो को तथा दूसरी डोज 2261 व्यक्तियों को लगायी गयी है तथा फ्रंट लार्इन वर्करों में 2292 को प्रथम तथा 1404 लोगो को द्वितीय डोज लगायी गयी है। तथा 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियो को 30311 को प्रथम तथा 14525 को द्वितीय डोज वहीं 45 के ऊपर आयु वर्ग में 31562 को प्रथम डोज तथा 8637 को द्वितीय डोज लगायी जा चुकी है। तथा 18 से 44 आयु वर्ग के लोगो में 19936 लोगो का वैक्सीनेशन किया गया है। इस प्रकार जनपद में 86543 लोगो को प्रथम डोल लगायी गयी है तथा 26827 लोगो को दूसरी डोज लगायी जा चुकी है। इस प्रकार जनपद में कुल 113370 वैक्सीन लगायी गयी है।

 

To Top