बागेश्वर– जनपद में कोरोना संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण एवं उपचार हेतु जनपद के ऐसे बुजुर्ग दिव्यांग एवं गंभीर रूप से बीमार, व्यक्ति जो चलने-फिरने में असमर्थ हैं। उन्हें अनिवार्य रूप से वैक्सीन लगाये जाने हेतु जिलाधिकारी विनीत कुमार ने जिला कार्यालय कक्ष में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर ऐसे व्यक्तियों को तत्काल चिन्हित करने के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद में ऐसे बुजुर्ग, दिव्यांग तथा गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति जो चलने-फिरने में असमर्थ है। इसके लिए यह जरूरी है, कि सभी ग्राम प्रधानों से समन्वय स्थापित करते हुए ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उनकी सूची तैयार करते हुए जिसमें व्यक्ति का नाम सहित गांव का नाम भी अनिवार्य रूप से अंकित किया जाय, जिसकी सूची मुख्य चिकित्साधिकारी को उपलब्ध कराने को कहा। जिसके लिए उन्होंने उपलब्ध करायी सूची के अनुसार सभी लोंगो को कोविड-19 का टीका लगाये जाने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दियें कि सभी आवश्यक व्यवस्थायें करते हुए ऐसे व्यक्तियों का टीकाकरण किये जाने हेतु जनपद में गठितमोबाइल टीम के माध्यम से उनका तत्काल टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न की जाय, तथा वैक्सीनेशन हेतु स्थान चिन्हित करने के भी निर्देश दियें। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दियें कि जो व्यक्ति चलने में असमर्थ हैं, उनके लिए व्हील चेयर या डोली के माध्यम से वैक्सीनेश सेंटर तक लाने एवं ले जाने की व्यस्था भी सुनिश्चित की जाय तथा ऐसे सभी लोगो को सावधानी से वैक्सीनेशन कराया जाय। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को यह भी निर्देश दियें कि कोविड-19 का टीका लगाने से कोई भी बुजुर्ग, दिव्यांग एवं गभीर रूप से बीमार व्यक्ति वंचित न रहें, इसके लिए उन्होने ग्राम स्तर पर गठित ग्राम निगरानी समिति का भी सहयोग लेते हुए उनके माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार भी कराया जाय। बैठक में अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 बीडी जोशी उपजिलाधिकारी बागेश्वर योगेन्द्र सिंह,, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 वीके सैक्सेना, जिला समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी, प्रशासनिक अधिकारी डीएस देवडी आदि मौजूद रहें।
*बागेश्वर जिलाधिकारी ने बुजुर्ग दिव्यांग गंभीर रूप से बीमार लोगों को चिह्नित कर वैक्सीनेश के दिये निर्देश*
By
Posted on