पिथौरागढ़– जनपद में वर्तमान तक 144780 व्यक्तियों के कोरोना सेम्पलिंग की गई है। जिसमें से 8638 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। आज 30 मई तक जिले में 1770 एक्टिव केस है 6735 पॉजिटिव व्यक्ति कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके है, जिले से आज 1951 व्यक्तियों के कोरोना सैम्पल लिए गए। वहीं जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 133 हो गयी है, जिले में 3423 व्यक्तियों की जाँच रिपोर्ट अपेक्षित है। आज जिले में कोरोना से 2 लोगों की मौत हुई है, कोरोना के 150 केस सामने आए है।
पिथौरागढ़ कोरोना बुलेटिन 30 मई 2021
By
Posted on