बागेश्वर – जिले में कोविड़ 19 संक्रमण की तीसरी लहर के मद्देनजर जनपद मुख्यालय सहित तहसील मुख्यालयों में भी आवश्यक स्वास्थ सुविधाओ को और बेहतर करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी विनीत कुमार ने राज्य आपदा मोचन निधि अहेतुक सहायता के अंतर्गत काण्ड़ा एवं कपकोट में स्थापित किये जाने वाले ऑक्सीजन प्लांट एव अन्य कार्य हेतु 55 लाख, 56 हजार, 06 सौ की धनराशि स्वीकृत की है, जिसमें सामुदायिक स्वास्थ केंद्र काण्ड़ा में ऑक्सीजन प्लांट स्थापना अंतर्गत सिविल निर्माण कार्य एवं सेंटर ऑक्सीजन आपूर्ति तथा 3 Phase 40 KVA Generator स्थापना कार्य हेतु 30 लाख, 33 हजार तथा सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र कपकोट में ऑक्सीजन प्लांट स्थापना अंतर्गत सिविल निर्माण कार्य एवं सेंटर ऑक्सीजन आपूर्ति तथा 3 Phase 62.50 KVA Generator स्थापना कार्य हेतु 25 लाख, 23 हजार, 06 सौ की धनराशि की स्वीकृत प्रदान की गयी है। शासन के निर्देशानुसार जनपद में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के मद्देनजर संक्रमण के प्रभावनी नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए आवश्यक स्वास्थ सुविधाओं को और बेहतर करने के लिए तहसील मुख्यालयों में संचालित सामुदायिक स्वास्थ केंद्रों में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने एवं सिविल निर्माण कार्य तथा सेंटर ऑक्सीजन आपूर्ति तथा जेनरेटर स्थापित किये जाने हेतु अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग बागेश्वर से प्रस्ताव एवं आगणन गठित करवाकर प्रस्तुत किये गये है। मुख्य चिकित्साधिकारी बागेश्वर द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव के सापेक्ष मुख्य विकास अधिकारी बागेश्वर की अध्यक्षता में गठित तकनीकि जांच समिति द्वारा आंगणन/प्र्रस्ताव का परीक्षण करने के उपरान्त की गयी संस्तुति के क्रम में सामुदायिक स्वास्थ केंद्र काण्ड़ा में ऑक्सीजन प्लांट स्थापना अंतर्गत सिविल निर्माण कार्य एवं सेंटर ऑक्सीजन आपूर्ति तथा 3 Phase 40 KVA Generator स्थापना कार्य हेतु 30 लाख, 33 हजार तथा सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र कपकोट में ऑक्सीजन प्लांट स्थापना अंतर्गत सिविल निर्माण कार्य एवं सेंटर ऑक्सीजन आपूर्ति तथा 3 Phase 62.50 KVA Generator स्थापना कार्य हेतु 25 लाख, 23 हजार, 06 सौ की धनराशि मुख्य चिकित्साधिकारी बागेश्वर अग्रिम आंवटित को किये जाने की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृत प्रदान की गयी है। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी बागेश्वर को निर्देश दियें कि कोविड़-19 संक्रमण के दृष्टिगत सामुदायिक स्वास्थ केंद्र कपकोट में ऑक्सीजन प्लांट स्थापना अंतर्गत सिविल निर्माण कार्य एवं सेंटर ऑक्सीजन आपूर्ति तथा 3 Phase 62.50 KVA Generator का कार्य किया जाने तथा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र काण्डा में ऑक्सीजन प्लांट स्थापना अंतर्गत सिविल निर्माण कार्य एवं सेंटर ऑक्सीजन आपूर्ति तथा 3 Phase 40 KVA Generator स्थापना कार्य किये जाने हेतु स्वीकृत धनराशि के सापेक्ष संबंधित कार्यदायी संस्था से उत्तराखंड़ अधिप्राप्ति नियमावली 2017 का अनुपालन करते हुए कार्य करवाये जाने उपरांत किये गये कार्यो का सत्यापन उपजिलाधिकारी कपकोट, काण्डा एवं अधि0अभि0 उत्तराखंड़ पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड विद्युत वितरण खंड बागेश्वर से करवाते हुए उपयोगिता प्रमाण पत्र मय अभिलेख, स्थल पर कियें गये कार्य एवं क्रय किये गये जेनरेटर के फोटोग्राफ सहित जिला कार्यालय को उपलब्ध कराये जायेंगे। स्वीकृत धनराशि का उपयोग अन्य मदों में नहीं किया जायेगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी मुख्य चिकित्साधिकारी बागेश्वर की होगी। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दियें कि कोविड़ संक्रमण के तीसरी लहर के दृष्टिगत सामुदायिक स्वास्थ केंद्र कपकेाट एवं काण्ड़ा में ऑक्सीजन प्लांट स्थापना एवं अन्य जो भी कार्य किये जाने है उन्हें प्राथमिकता से शीघ्रता से शीघ्र पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें।
कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से पहले स्वास्थ्य व्यवस्था पुख्ता करने की तैयारी
By
Posted on