देहरादून/ पिथौरागढ़ – उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में गिरावट आने लगी है हैल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज 619 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, कोरोना से संक्रमित 16 व्यक्तियों की मौत हुई है। प्रदेश में आज 2531कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति स्वस्थ हुए है। प्रदेश में 17305 एक्टिव केस है। प्रदेश में कोरोना से रिकवरी प्रतिशत 91.03% रही। पाजिटिविटी दर 6.76% रही। शनिवार को जनपद पिथौरागढ़ के समस्त केन्द्रों में कुल 1038 एंटीजन तथा 7 त्रुनेट सैम्पल लिए गए। 1038 एंटीजन सैम्पल में 33 तथा 7 त्रुनेट सैम्पल में से 1 कुल 34 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आए। इसके अतिरिक्त जनपद के बाहरी लैब में भेजे गए आरटीपीसीआर सैम्पल में से 1336 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई,जिनमें से कुल 29 लोग कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुए। शनिवार को जिले में कुल 2381 सैम्पलिंग में से कुल 63 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिसके अनुसार प्रतिशत पॉजीटिविटी दर 2.65 रही शनिवार को जिले के समस्त कोविड केयर सेन्टर से कुल 262 कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों को स्वस्थ हो जाने पर डिस्चार्ज किया गया। जिले में वर्तमान तक कुल 140 व्यक्तियों की कोरोना से मृत्यु हुई है। विगत 24 घंटे में जिले में एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की मृत्यु हुई। शनिवार को जिले में विभिन्न कोविड केयर सेन्टर में कुल 1164 एक्टिव केस हैं।
*कोरोना बुलेटिन 5 जून 2021*
By
Posted on