पिथौरागढ़ – बुधवार को पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी आनंद स्वरूप ने धारचूला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया था। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने पाया स्वास्थ्य केंद्र में उपयोग किये गए ग्लब्ज भेजे गये है। इस लापरवाही को देखते हुए जिलाधिकारी ने सीएमओ को कम्पनी और सप्लायर खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी आनंद स्वरूप का कहना है कि उपयोग किये हुए ग्लब्ज भेजकर कम्पनी ने कायदे कानूनों की धज्जियां उड़ाने का काम किया है, जो बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गुरुवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ हरीश पंत ने बताया बुधवार को जिलाधिकारी पिथौरागढ़ आनन्द स्वरूप के तहसील धारचूला के उप स्वास्थ्य केन्द्र धारचूला के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि वहां पुराने उपयोग में लाए गए ग्लब्ज की आपूर्ति की गई है, उक्त सम्बंध में जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में गुरुवार को संबंधित सामग्री ग्लब्ज की आपूर्ति करने वाली संबंधित फर्म के खिलाफ पुलिस थाना कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है। तथा उक्त सम्बन्ध आवश्यक जांच व कार्यवाही भी की जा रही है।