पिथौरागढ़– आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धारचूला के नेपाल सीमा से लगे क्षेत्रों में पहुँचकर ग्रामीणों का प्राथमिक जांच की जिम्मेदारी उठाई है। कार्यकर्ताओं ने धारचूला के दूरस्थ गांवों में पहुँचकर ग्रामीणों का ऑक्सीजन लेबल थर्मल स्कैनिंग कर जाँच की जा रही है। इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा दवाइयाँ भी बाटी गयी। आप कार्यकर्ताओं ने नेपाल सीमा से सटे ग्राम पंचायत बह्म में जांच केंद्र भी खोला है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुशील खत्री ने कहा लोगों को घर पर ही जाँच की सुविधा मिल सके, इसके लिए पार्टी की तरफ से यह प्रयास किया है। जिले के तमाम क्षेत्रों में आप के कार्यकर्ताओं द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में घर घर जाकर लोगों की प्राथमिक जाँच की जा रही है। आप की इस मुहिम को ग्रामीणों ने सराहा है। लोगों को पहले छोटी सी समस्या के निदान के लिए दूर शहरों का रुख करना पड़ता था। अब गाँव में ही सुविधा मिलने पर ग्रामीणों को काफी राहत मिल रही है।