कोविड 19

*प्रदेश में आज 892 पॉजिटिव43 की कोरोना से मौत*

उत्तराखंड – प्रदेश में कोरोना तेजी से घटने लगा है। शुक्रवार को राज्य में 892 कोरोना संक्रमित आए हैं, लेकिन मरने वालों की संख्या में अभी बहुत ज्यादा कमी नहीं आई है, जो थोड़ा चिंता वाली बात जरूर है। आज 43 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में 19283 केस एक्टिव हैं। जिसमें

देहरादून 203

यह भी पढ़ें 👉  जिला पंचायत अध्यक्षा में ग्रामीण क्षेत्रों में करवाया सेनेटाइज छिड़काव व मास्क सैनेटाइजर किये वितरित

हरिद्वार 112

पौड़ी 44

उतरकाशी 12

टिहरी 46

बागेश्वर 15

नैनीताल 127

अल्मोडा 96

पिथौरागढ़ 51

ऊधमसिंहनगर 76

रुद्रप्रयाग 33

चंपावत 23

चमोली 54

यह भी पढ़ें 👉  *स्वास्थ विभाग ने मुनस्यारी के दरांती में लगाया वैक्सीनेशन कैम्प*

प्रदेश में आज कुल 892 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है प्रदेश में आज 4006 कोरोना पॉजिटिव स्वस्थ हुए है।

To Top