बड़ी खबर

*CBSE परीक्षा स्थगित*

दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में CBSE बोर्ड की परीक्षा को लेकर जो अहम बैठक करने के बाद सीबीएसई बारहवी परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया गया। प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना को लेकर स्थिति अभी ठीक नहीं है। छात्रों के स्वास्थ्य की चिंता सबसे जरूरी है , ऐसे में परीक्षा नहीं कराया जा सकता। इस बैठक में सीबीएसई के चेयरमैन के साथ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और प्रकाश जावड़ेकर भी मौजूद थे। वहीं परीक्षा रद्द होने के बाद विद्यार्थियों ने खुशी जाहिर की है , उनके द्वारा परीक्षा रद्द किये जाने की मांग की जा चुकी थी। बता दें इससे पहले शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक आज बोर्ड परीक्षाओं को लेकर कोई फैसला लेने वाले थे मगर अचानक तबियत बिगड़ने के बाद उन्‍हें एम्स में भर्ती कराया गया है। शिक्षा मंत्रालय को परीक्षाओं के संबंध में अपने फैसले की जानकारी सुप्रीम कोर्ट को तीन जून तक देनी है। केंद्र सरकार ने कल 31 मई को सुप्रीम कोर्ट से परीक्षाओं पर निर्णय लेने के लिये दो दिनों का समय मांगा था। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद आज इस बैठक की अध्‍यक्षता की। गौरतलब है कि इस वर्ष सीबीएसई बारहवीं बोर्ड की परीक्षा के लिये लगभग 14.5 लाख छात्र पंजीकृत हैं। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले साल की तरह यदि कुछ छात्र परीक्षा देने की इच्छा रखते हैं तो स्थिति अनुकूल होने पर सीबीएसई द्वारा उन्हें ऐसा विकल्प प्रदान किया जायेगा। इसके अलावा जो बच्चे परीक्षा देना चाहते है तो ऑब्जेक्टिव ऑप्शन के जरिये उनकी परीक्षा ली जा सकती है। बीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई इस मीटिंग में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह , प्रकाश जावड़ेकर , पीयूष गोयल, धर्मेन्द्र प्रधान, निर्मला सीतारमण मौजूद थे। इसके अलावा केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के कई वरिष्ठ अधिकारी भी इसमें शामिल हुये।

To Top