पिथौरागढ़- उत्तराखंड सरकार में मंत्री रहे स्वर्गीय प्रकाश पंत की आज दूसरी पुण्यतिथि है, अपनी कार्यशैली और सौम्यता के लिए एक अलग पहचान बना चुके प्रकाश पंत को आज भी एक कर्मठशील नेता के तौर पर याद करते है। प्रकाश पंत की दूसरी पुण्यतिथि पर सीएम तीरथ सिंह रावत ने ट्वीट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। स्व0 प्रकाश पन्त की द्वितीय पुण्यतिथि पर उनके गृह जनपद पिथौरागढ़ में क्षेत्रवासियों ने विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा अपनी-अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की स्थानीय पर्यावरण प्रेमी व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने स्व0 प्रकाश पन्त को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए वृक्षारोपण किया। इधर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यालय में कोविड नियमों का पालन करते हुए उनकी स्मृति में एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किये और उनके व्यक्तित्व के विषय पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम के उपरान्त कार्यकर्ताओं ने एक रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया। रक्तदान कार्यक्रम में स्थानीय कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़ कर रक्तदान किया और स्व0 प्रकाश पन्त को श्रद्धांजलि अर्पित की। विधायक चन्द्रा प्रकाश पन्त ने संकल्प प्रकाश की ओर से कोविड संक्रमण के इस दौर में उन सभी स्वच्छता कर्मियों को जो बेस अस्पताल, जिला अस्पताल में कार्यरत है, साथ ही कोविड के चलते मृतकों के अंतिम संस्कार आदि गतिविधियों में प्रत्यक्ष रूप से शामिल रहें ऐसे कर्मियों को ट्रेक सूट वितरित किये गए। विधायक पन्त ने बताया स्व0 प्रकाश पन्त जी की पुण्यतिथि पर उन्हें उनके बताये गए मार्ग पर ही अग्रसर रह कर आम जनमानस की सेवा करना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है। उनका प्रयास है कि स्व0 पन्त जी की नर सेवा नारायण सेवा को वह चित्रार्थ करें। जिससे पंक्ति के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक विकास पहुंचे और उसके चेहरे पर मुस्कान आये।
*स्वर्गीय प्रकाश पंत की दूसरी पुण्यतिथि सीएम तीरथ सिंह रावत ने दी ट्वीट कर दी श्रदांजलि*
By
Posted on