पिथौरागढ़ – गुरुवार को जनपद पिथौरागढ़ के तहसील गणाई गंगोली के सरयू नदी में दर्दनाक हादसे में नदी में डूबने से 5 किशोर व्यक्तियों की मृत्यु हो गई । जिला आपदा परिचालन केन्द्र पिथौरागढ़ से प्राप्त सूचना अनुसार गुरुवार 9 जून को अपराह्न 12:15 बजे थाना बेरीनाग से घटना की सूचना प्राप्त होते ही उपजिलाधिकारी गंगोलीहाट बी एस फोनिया, तहसीलदार राजस्व व पुलिस की टीम मौके पर पंहुची। ग्रामीणों की सहायता से पांचों शवों को नदी से निकालकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गई। मृतकों में रविंद्र कुमार पुत्र गोकुल राम उम्र 15 वर्ष, साहिल कुमार पुत्र पूरन राम उम्र 15 वर्ष, मोहित कुमार पुत्र अशोक कुमार उम्र 17 वर्ष,राजेश कुमार पुत्र खीम राम उम्र 16 वर्ष एवं पीयूष कुमार पुत्र कृष्ण कुमार उम्र 15 वर्ष हैं । पांचों मृतक ग्राम कूना पट्टी गणाई, तहसील गणाई गंगोली के निवासी हैं। जनपद पिथौरागढ़ में हुई इस दुःखद घटना पर राज्यपाल उत्तराखंड बेबीरानी मौर्य एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा दुःख प्रकट करते हुए मृतकों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि दुःख की इस घड़ी में ईश्वर परिवारजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे। उक्त दुःखद घटना पर पेयजल मंत्री विशन सिंह चुफाल, विद्यालयी शिक्षा एवं जनपद पिथौरागढ़ के प्रभारी मंत्री अरविंद पाण्डेय, विधायक मीनागंगोला, विधायक चंद्रा पंत, विधायक हरीश धामी, जिला पंचायत अध्यक्ष, दीपिका बोहरा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष, कोमल मेहता,जिला पंचायत सदस्य, चंदन वाणी, जिलाधिकारी पिथौरागढ़ आनन्द स्वरूप ने भी दुख प्रकट करते हुए मृतकों की आत्मा की शांति के लिए व उनके परिवारजनों को इस दुःख को सहने की ईश्वर से कांमना की है।
*सेराघाट दर्दनाक हादसा 5 किशोरों की सरयू नदी में डूबने ने हुई मौत क्षेत्र में शोक की लहर*
By
Posted on