बड़ी खबर

*सचिव मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देश*

पिथौरागढ़– जिले में मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत तीन स्थानों धारचूला, डीडीहाट एवं थल में वाहन पार्किंग का निर्माण किया जाना है। उक्त तीनों स्थानों में वाहन पार्किंग निर्माण प्रगति की सोमवार को सचिव मुख्यमंत्री उत्तराखंड शैलेश बगोली द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की गई। बैठक में जिलाधिकारी आनन्द स्वरूप ने अवगत कराया कि उक्त तीनों स्थानों में वाहन पार्किंग के निर्माण हेतु हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा डीपीआर तैयार की जानी है। वर्तमान तक संबंधित एजेंसी द्वारा तीनों स्थानों में डीपीआर नहीं बनाई गई है, उक्त सम्बन्ध में सचिव मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि एक सप्ताह के भीतर संबंधित ऐजेंसी द्वारा अगर तीनों स्थानों में वाहन पार्किंग निर्माण हेतु प्रस्ताव उपलब्ध नहीं किया जाता है तो संबंधित एजेंसी से कार्य वापस लेते हुए जिला स्तर पर किसी अन्य एजेंसी से डीपीआर तैयार कराया जाय। तथा इस संबंध में शासन को भी अवगत कराया जाय। सचिव मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणाओं को समय पर पूर्ण किया जाना है, इन कार्यों को सभी अधिकारी प्राथमिकता से लेते हुए समय पर पूर्ण करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी आर डी पालीवाल आदि उपस्थित रहे।

To Top