पिथौरागढ़– कोविड नियमों का उल्लंघन करते हुए शवदाह स्थल की वीडियो बनाकर कोरोना संक्रमित शवों के सम्बन्ध में अपमानजनक बातें फैलाने वाले युवक को कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार पुलिस मीडिया सैल से मिली जानकारी के अनुसार 11मई 2021 को प्रदीप जोशी पुत्र स्व0 जगदीश जोशी नि0 खड़कोट पिथौरागढ द्वारा कोविड नियमों का उल्लंघन कर शवदाह स्थल पर कार्य कर रहे पर्यावरण मित्रों की वीडियो बनायी गयी जिसमें उनके संक्रमण होने की आशंका होने व कोरोना पॉजीटिव शवों के बारे में अपमानजनक बातें फैलायी गयी तथा वहां कार्य कर रहें पर्यावरण मित्रों का मनोबल गिराना व मानसिक रूप से परेशान कर, उक्त वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल की गयी, जिस पर एसडीएम पिथौराग तुषार सैनी की तहरीर पर कोतवाली पिथौरागढ में दिनाँक 13 मई 2021 को धारा- 188/ 269 /270/ 297/ 501/505(2) IPC B 51B आपदा प्रबन्धन अधि0 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक सुखबीर सिंह के निर्देश निर्देशानुसार, उ0नि0 मनोज अधिकारी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी करते हुए दिनांक 06 जून 2021 को अभियुक्त प्रदीप जोशी उपरोक्त को जजी तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
*शवदाह स्थल की वीडियो बनाकर फैलाने वाले को पुलिस को किया गिरफ्तार*
By
Posted on