बड़ी खबर

यूथ कांग्रेस ने पिथौरागढ़ में AIIMS बनाये जाने को लेकर प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

पिथौरागढ़– गुरुवार को युथ कांग्रेस पिथौरागढ़ द्वारा जिलाध्यक्ष ऋषेन्द्र महर के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री , केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री व मुख्यमंत्री उत्तराखंड को ज्ञापन भेजा गया, जिसमें AIIMS को सीमांत जिले पिथौरागढ़ में खोलने की बात कही गयी। यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ऋषेन्द्र महर नेे कहा  उत्तराखंड में कुमाऊँ और गढ़वाल दो मंडल है गढ़वाल मंडल के ऋषिकेश जिले में पूर्व से ही AIIMS है। लेकिन कुमाऊँ मंडल में अभी भी स्वास्थ सुविधाएं न के बराबर है, ऐसे में पिथौरागढ़ एक सीमांत जिला है जिसको स्वास्थ्य सुविधाओं की अत्यधिक दरकार है। महर ने कहा सरकार द्वारा पूर्व में भी बड़ी बड़ी संस्थाए प्रदेश में तो खुली पिथौरागढ़ को उपेक्षित किया गया है। अब जब AIIMS को रानीबाग में बनने की बात आ रही है, तो यह सर्वविदित है कि रानीबाग हल्द्वानी के निकटवर्ती क्षेत्र है। और हल्द्वानी में पूर्व से ही बड़े बड़े प्राइवेट व सरकारी अस्पताल है, लेकिन जब कुमाऊँ के पहाड़ी जिले अल्मोड़ा, बागेश्वर, चम्पावत व सीमांत जिले पिथौरागढ़ की बात आती है। तो आज भी पहाड़ के इन जिलों में स्वास्थ्य की सुविधाएं पटरी पर नही चढ़ पायी है, और इन सब में सबसे पिछड़ा जिला पिथौरागढ़ है जिसमे अभी तक स्वास्थ्य सुविधाएं सुगम नही हैं व स्वास्थ सुविधाओं की कमी के चलते प्रतिवर्ष यहां सेकड़ो लोगो ने अपनी जान गवानी पड़ती है। पिथौरागढ़ की जनभावनाओं व लोगों की स्वास्थ्य सुविधाओं को देखते हुए सरकार ने पिथौरागढ़ सीमांत जिले में AIIMS खोला जाए ताकि यहां के लोगों को इसका लाभ मिल सके। यूथ कांग्रेस द्वारा क्षेत्रीय सांसद, व मंत्री गणों एवं विधायको को भी कहा है की वह दलगत राजनीति से ऊपर उठकर पिथौरागढ़ एवं पहाड़ के स्वास्थ हेतु AIIMS को यहां खोलने की लड़ाई लड़े, और अगर क्षेत्र के नेता AIIMS को पहाड़ में लड़ने की लड़ाई नहीं लड़ेंगे तो इनका हर मंच पर विरोध किया जायेगा। धरना प्रदर्शन में विधानसभा अध्यक्ष सुभम बिष्ट, जिला महासचिव प्रकाश देवली, शिवम पंत मौजूद थे।

 

To Top