बड़ी खबर

पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच जिला प्रशासन ने हटाया जौलजीबी स्थानीय बाजार में मुख्य मोटर मार्ग का अतिक्रमण 

पिथौरागढ़- पुलिस मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार जौलजीबी कस्बा क्षेत्रान्तर्गत मुख्य मोटर मार्ग के किनारे बनी नाली में अतिक्रमण के कारण नाली बन्द होने से भवनों के नीचे पानी का रिसाव होने से गन्दगी हो रही थी, जिस सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी धारचूला द्वारा तुरंत संज्ञान लेकर उक्त अतिक्रमण को हटाये जाने हेतु आदेशित किया गया। दिनाँक- 10.06.2021 को तहसीलदार धारचूला  अबरार अहमद के नेतृत्व में ग्रिफ द्वारा मुख्य सड़क के किनारे हो रहे अतिक्रमण को जे0सी0बी0 की मदद से हटाया गया तथा बन्द नाली को खोलने का कार्य जारी है । अतिक्रमण को हटाये जाने के दौरान पुलिस उपाधीक्षक विनोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा पूर्ण शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई। अतिक्रमण हटाये जाने के समय क्षेत्राधिकारी डीडीहाट विनोद कुमार थापा व पुलिस बल, तहसीलदार धारचूला अबरार अहमद, प्रभारी निरीक्षक अस्कोट  मोहन चन्द्र पाण्डे, कोतवाली जौलजीबी प्रभारी उ0नि0 अनिल कुमार, ग्रिफ टीम मौजूद रही।

 

To Top