पिथौरागढ़– विधायक चन्द्रा प्रकाश पन्त जी द्वारा क्षेत्र के संपर्क मार्गाें के निर्माण व उन्हें सदृढ़ किये जाने के प्रयास जारी है। जिसमें विभिन्न योजनाओं के माध्यम से संपर्क मार्गों का बनाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज तोली फगाली से बेतखोली संपर्क मार्ग निर्माण का कार्य आरम्भ किया गया। पन्त ने बताया है कि उक्त मार्ग का निर्माण विधायक निधि से किया जा रहा है लगभग 1.5 किलोमीटर बनने वाली इस सड़क से आस-पास के कई ग्रामीणों को प्रत्यक्ष रूप से लाभ मिलगा। मार्ग की गुणवत्ता को लेकर भी पन्त ने निर्माण करने वाले ईकाई को सख्त निर्देशित करते हुए कहा है कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिये, यदि किसी प्रकार की कोई लापरवाही होती है। तो वह सख्त कार्रवाई करेगी, जिसकी सम्पूर्ण जवाबदेही संबंधित विभागीय अधिकारियों की होगी। विधायक ने कहा क्षेत्रवासियों को सड़क, शिक्षा, पर्यटन, रोजगार, स्वास्थ्य, पेयजल जैसे तमाम सुविधायें मिल सकें इसके लिए वह लगातार प्रयासरत है, उन्होंने बताया कि विधायक निधि से जो भी योजनाएं चल रही है उन्हें शीघ्र पूरा किया जा रहा है। साथ ही केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं पर भी तेजी से कार्य किया जा रहा है। मार्ग निर्माण के शुभारम्भ के अवसर पर इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष कोमल मेहता, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि तोली फगाली पवन चंद व स्थानीय लोग मौजूद रहें।
*तोली फगाली से बेतखोली 1.5 किलोमीटर सड़क का हो रहा निर्माण*
By
Posted on