बड़ी खबर

*बागेश्वर सड़क दुर्घटनाओं को लेकर प्रशासन सख्त*

बागेश्वर – जिले में सड़क लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए आज दिनांक 29 मई 2021 को उपजिलाधिकारी बागेश्वर योगेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में तहसील कार्यालय में सड़क निर्माण से जुड़े विभागीय अधिकारियों सहित सम्बंधित अधिकारियों के साथ सड़क सुरक्षा के संबंध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उपजिलाधिकारी ने सड़क मार्ग से जुडे़ सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्रों का संयुक्त निरीक्षण करते हुए ऐसे स्पॉट का तत्काल चिन्हिकरण किया जाय तथा ऐसे स्थानों में त्वरित गति से सुधारीकरण कार्य  किया जाय, किसी भी तरह से वाहन दुर्घटनाओं को कम किया जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दियें कि जो भी कार्य किये जाने है उन्हें निर्धारित मानको के अनुरूप कराया जाय, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही न बरती जाय। उन्होंने बताया  की नालियों का निर्माण ठीक ढंग से करते हुए पानी की निकासी ठीक ढंग से हो। उन्होंने सभी अधियकारियों से दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में किये गये कार्यो की पूर्ण सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दियें। उन्होंने यह भी निर्देश दियें कि दुर्घनाग्रस्त संभावित एवं भू-स्खलन क्षेत्रों में अनिवार्य रूप से साइन बोर्ड लगायें जाय, तथा उन साइन बोर्ड में संबंधित क्षेत्र के सहायक अभियंता एवं जेसीबी चालक का मोबाइल नंबर  सहित तहसील कार्यालय एवं आपदा कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबरों का अंकन किया जाय, ताकि मार्ग अवरूद्ध होने पर इसकी सूचना तत्काल संबंधित को उपलब्ध हो सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि सड़क किनारे रखी गयी सामाग्री के कारण कोई  दुर्घटना न हो इसके लिए तत्काल सामाग्री को हटाने की कार्यवाही की जाय तथा संबंधित को तत्काल नोटिस निर्गत किया जाय, इसके बावजूद भी संबंधित द्वारा यदि अपनी सामाग्री नहीं हटाई जाती है। तो उस सामाग्री को जब्त किया जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि सड़क किनारे जो भी पेड़ सुरक्षा की दृष्टि से खतरा बने हुए है, ऐसे पेड़ों को चिन्हित करते हुए उनकी तत्काल कटवाने की कार्यवाही की जाय। उन्होंने सड़क मार्ग से जुड़े सभी अधिकारियों को निर्देश दियें कि उनके द्वारा जो भी सड़के तैयार की गयी है, उनमें कितनी सड़के संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा पास की गयी है तथा कितनी सडके पास नहीं हुई है। इस संबंध में पूर्ण विवरण उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र में सड़क किनारे अनावश्यक रूप से वाहनों खडा किया जाता है, एवं दुकानदारों द्वारा अपने सामान को निर्धारित स्थल से आगे बढाये जाने के कारण यातायात प्रभावित हो जाता हैं, जिस कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, इसके लिए उन्होंने संयुक्त निरीक्षण करते हुए सड़क किनारे अनावश्यक रूप से वाहन खड़े करने वालो व सामान रखने वालो के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाय, इसके साथ ही जहां पार्किंग स्थल नहीं बनाया गया हैं, उन स्थलों पर नो पार्किंग के बोर्ड भी लगाये जाय। उन्होंने आबकारी एवं परिवहन विभाग को निर्देश दिए कि शराब पीकर, तेज रफ्तार तथा वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने वालो के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।बैठक में पुलिस उपाधीक्षक विपिन चन्द्र पंत, मुख्य शिक्षा अधिकारी पदमेन्द्र सकलानी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0एनएस टोलिया, जिला आबकारी अधिकारी गोविन्द मेहता, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी निखिल शर्मा, अधि0अधि0 नगर पालिका राजदेव जायसी, परिवहन कर अधिकारी हरीश रावल, ए ई एनएच संजय कार्की, PMGSY डीसी पंत, JE अनिल गुरूरानी, स्टेशन प्रभारी रोडवेज केबी उपाध्याय, KMOU धरनीधर जोशी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

To Top