बागेश्वर– प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जनपद के सम्भावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कलेक्ट्रट सभागार में सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दियें।
बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्तावित घोषणाओं व पूर्व में की गयी घोषणाओं, जिला योजना, राज्य सेक्टर, केन्द्र पुरोनिधानित, बाह्य सहायतित, 20 सूत्रीय कार्यक्रम, सेवा योजन, किसान उत्पादक समूह, उद्योग विभाग द्वारा रोजगार परक योजनाओं एव कौशल विकास के अन्तर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की।
उन्होने सभी विभागो के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि जिन विभागों के जिन विकास योजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण किये जाने है वे अपनी-अपनी पूर्ण तैयारियां समय से कर ले। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि विभागों में आम जनमानस से संबंधित जो भी शिकायतें एवं आवेदन पत्र प्राप्त हुए है उन आवेदन पत्रों पर त्वरित गति से आवश्कय कार्यवाही करते हुए उसका निराकरण करना सुनिश्चित करें, इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाय। प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु की गयी कार्यवाही सूची भी अपडेट रखें।
उन्होने निर्देश दिये कि सभी अधिकारी कर्मचारी मुख्यमंत्री के भ्रमण को देखते हुए अपने-अपने पटल के कार्यों को पूर्ण रखें व जिनकी कार्य प्रगति कम है वह यथा शीघ्र कार्यों में प्रगति लाना सुनिश्चित करें। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये है कि जनहित के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर अधिक से अधिक लाभार्थियों को लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें इसमें किसी भी प्रकार की हीलाहवाली न बरती जाये।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ विभाग को निर्देश दिये कि 15 अगस्त, 2021 तक जनपद के सभी लोगो को कोविड-19 का प्रथम डोज का टीका अनिवार्य रूप से लगाया जाय, इसके लिए जो भी प्लांन एवं धनराशि खर्च की जानी है उसका प्रस्ताव तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
जल जीवन मिशन के अंतर्गत दूसरे चरण के जो भी कार्य किये जाने है उन कर्यो की डीपीआर तत्काल तैयार करते हुए निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिये। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि विभिन्न विभागो द्वारा जो भी रोजगारपरक योजनाये संचालित हो रही है, इसके लिए लाभार्थियों को शीघ्र ऋण उपलब्ध कराने के सभी बैंक प्रबंधको के साथ बैठक आहूत करते हुए प्राप्त आवेदन पत्रो पर त्वरित गति से आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि जिला योजना के तहत जो भी धनराशि विभागों को निर्गत की गयी है उस धनराशि को शीघ्रता से शीघ्र व्यय करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने सड़क मार्ग से जुड़े विभागों के अधिकारियों को निर्देश दियें कि जनपद में वर्षा के कारण जो भी सडके अवरूद्ध हुई है, उन सड़कों को यातायात हेतु शीर्ष प्राथमिकता के साथ मार्ग खुलवाने की कार्यवाही त्वरित गति से की जाय, इसमें किसी भी तरह से कोई विलंब न हो।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी, अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी देवेन्द्र नाथ गोस्वामी, मुख्य कृषि अधिकारी वीपी मौर्या, मुख्य पशु चिकित्साधिकाारी डॉ0 उदय शंकर, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, अधि0अभि0 लोनिवि संजय पांडे, ग्रामीण निर्माण विभाग रमेश चन्द्रा, जल निगम सीपीएस गंगवार, जल संस्थान एमके टम्टा, मुख्य शिक्षा अधिकारी पदमेन्द्र सकलानी, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, महाप्रबंधक उद्योग जीपी दुर्गापाल, जिला क्रीडा अधिकारी विनोद वल्दिया, युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिह रावत, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एनएस टोलिया, जिला पंचायत राज अधिकारी बसन्त सिंह मेहता, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल सहित जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें।