बागेश्वर

जिला क्रीड़ाधिकारी का सरकारी आवास पर शव मिलने से सनसनी, जाँच में जुटी पुलिस

बागेश्वर जिला क्रीड़ाधिकारी के पद पर तैनात सीएल वर्मा का उनके सरकारी आवास में शव मिलने से हड़कंप मचा है। बताया जा रहा है, जब सुबह वह कार्यालय नहीं पहुँचे तो कार्यालय से कुछ कर्मचारी उनके आवास पर पहुँच गए।

सीएल वर्मा अपनी चारपाई पर लेटे हुए थे कर्मचारियों में जब उन्हें जगाना चाहा तो वह नहीं उठे कर्मचारियों ने जब नजदीक जाकर देखा तो सीएल वर्मा की मौत हो चुकी थी। यह देखकर वहाँ मौजूद कर्मचारियों पर हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें 👉  जिला पूर्ति अधिकारी ने अपात्र व्यक्तियों द्वारा अंत्योदय राशन कार्ड का लाभ लेने वालों से की अंतिम अपील सितंबर माह में अपात्र राशन कार्ड धारकों में पूर्ति विभाग करने जा रहा कठोर कार्यवाही

कर्मचारियों ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को कार्यालय में जानकारी देने के साथ ही पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है, पुलिस मौत के कारणों की जाँच में जुट गई है।

To Top