बागेश्वर

*बागेश्वर बैजनाथ झील के सौन्दर्यकरण के लिए जिलाधिकारी ने 67.53 लाख की स्वीकृति दी*

बागेश्वर – जनपद बागेश्वर पर्यटन की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण स्थान रखता हैं, तथा जनपद के पर्यटन स्थलों को विकसित करने के उद्देश्य तथा आने वाले पर्यटको को बेहतर सुविधायें उपलब्ध कराये जाने हेतु बैजनाथ झील में साहसिक खेल पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने एवं इसके सौन्दर्यकरण के लिए जिलाधिकारी विनीत कुमार ने 67.53 लाख की धनराशि कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग को स्वीकृति प्रदान की है। जनपद में पर्यटन गतिविधियों को विकसित करने के उद्देश्य से बैजनाथ झील को साहसिक खेल गतिविधियों को संचालित किये जाने तथा इसके सौन्दर्यकरण के लिए जिलाधिकारी द्वारा कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग को स्वीकृत धनराशि से झील के सौन्दर्यकरण हेतु जो भी कार्य किये जाने है उन कार्यो को प्राथमिकता से कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें, ताकि बैजनाथ मंदिर में दर्शन करने आने वाले पर्यटको इस झील में साहसिक खेल गतिविधियों का आनंद उठा सके। उन्होंने कहा कि बैजनाथ मंदिर में प्रति वर्ष 25 से 30 हजार पर्यटक दर्शन करने आते है, तथा इस झील को विकसित करने से जहां एक ओर पर्यटन गतिविधियों को बढावा मिलेगा वही दूसरी ओर स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिए प्रयास कियें जा रहें है, जिससे कि जनपद में आने वाले पर्यटको को अधिक से अधिक सुविधाए मुहैया करायी जा सकें। इस संबंध में अधि0अभि0 ग्रामीण निर्माण विभाग बागेश्वर ने अवगत कराया कि बैजनाथ झील के सौन्दर्यकरण के कार्यो के लिए जिलाधिकारी द्वारा 67.53 लाख की धनराशि की स्वीकृति प्रदान की गयी हैं, जिससे लेंडस्केपिंग का कार्य किया जाना है, तथा एमपी थियेटर का कार्य किया जाना है, जिसमें लाईटिंग का कार्य किया जाना है, तथा टिकट बूथ बनाया जाना है, एवं 130 मीटर सुरक्षा दिवार का कार्य किया जाना है, जिसके ऊपर जाली का कार्य भी किया जाना है। उन्होंने अवगत कराया कि सुरक्षा दिवार का कार्य प्रगति पर है, तथा शेष कार्यो को शीघ्रता से पूर्ण कर लिया जायेगा।

 

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउन्डेशन बागेश्वर की महत्पूर्ण बैठक सम्पन्न
To Top