बागेश्वर

*फ्रंट लाईन वॉरियर को उपलब्ध कराए आयुर्वेदिक आयुष रक्षा किट*

बागेश्वर –  जनपद मे कोरोना संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण एवं उपचार हेतु जिलाधिकारी विनीत कुमार के निर्देशन में जिला आयुर्वेदिक विभाग बागेश्वर द्वारा फ्रंट लाईन में कार्य कर रहें अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा होम आइसोलेशन में रह रहें संक्रमित व्यक्तियों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने हेतु आयुर्वेदिक आयुष रक्षा किट उपलब्ध कराये जा रहे है। इसी क्रम में आज आयुर्वेदिक विभाग द्वारा तहसील परिसर, बागेश्वर में स्थापित कार्यालयों सहित जिला सूचना अधिकारी एवं कार्यरत सभी कर्मचारियों को आयुष रक्षा किट उपलब्ध कराया गया। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ0 राघवेन्द्र गुप्ता ने अवगत कराया कि रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए अब तक फ्रंट लाईन में कार्य कर रहें अधिकारियों एवं कर्मचारियों को 06 सौ तथा होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमित व्यक्तियों को 02 सौ आयुष रक्षा किट वितरित किये जा चुके है। उन्होंने कहा कि संक्रमण के रोकथाम के लिए आयुष रथ के माध्यम से भी व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है तथा उपलब्ध आयुष रक्षा किट को प्राथमिकता के साथ फ्रंट लाईन में कार्य कर रहें अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा होम आइसोलेशन में रह रहें संक्रमित व्यक्तियों को वितरित कराया जा रहा है। जिला आयुर्वेदिक विभाग कोरोना संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण एवं उपचार हेतु आयुष रक्षा किट वितरित कराकर संक्रमण के रोकथाम के लिए अपनी अहम भूमिका निभा रहा है।

To Top