उत्तराखण्ड

जिलाधिकारी एयरपोर्ट निर्देशक डॉ आशीष चौहान की अध्यक्षता में नैनी सैनी एयरपोर्ट से सम्बंधित महत्वपूर्ण बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

पिथौरागढ़ – जिलाधिकारी एयरपोर्ट निदेशक नैनी सैनी एयरपोर्ट,डॉ आशीष चौहान की अध्यक्षता में नैनी सैनी एयरपोर्ट से सम्बंधित विभिन्न बिंदुओं पर एक महत्वपूर्ण बैठक जिला कार्यालय सभागार में सपन्न हुई।   बैठक में नैनी सैनी एयरपोर्ट अन्तर्गत विभिन्न व्यवस्थाओं आदि के संबंध में चर्चा की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी पिथौरागढ़ को निर्देश दिए कि एयरपोर्ट से संबंधित भूमि व भवन अधिग्रहण आदि के जो भी प्रकरण लंबित हैं उनका यथाशीघ्र निस्तारण किया जाय।


 जिलाधिकारी ने कहा की एयरपोर्ट के संचालन हेतु जो भी अतिरिक्त कार्य किये जाने अभी हैं, उन्हें कार्यदाई संस्था, ब्रिडकुल व आर डब्लू डी शीघ्र ही पूर्ण कर लें। जिलाधिकारी ने कहा कि नैनी सैनी एयरपोर्ट से हवाई सेवा संचालन हेतु आवश्यक सुविधाएं जो भी मुहैया कराई जानी है, वह शीघ्र ही पूर्ण कर ली जाय। उन्होंने कहा कि इस संबंध में समय समय पर बैठक भी आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट में नियमित उड़ान के दौरान जिन व्यवस्थाओं की आवश्यकता होती है वह सुनिश्चित रखी जाय।    बैठक में एयरपोर्ट में संचार सुविधा, विद्युत व्यवस्था,सुरक्षा आदि व्यवस्था पर चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ में दिनाँक 21-10-2022 से 24-10-2022 तक रूट रहेगा डाइवर्ट, उधर से नहीं,इधर से जाएं 


 बैठक में संयुक्त मजिस्ट्रेट नंदन कुमार,पुलिस उपाधीक्षक आर एस रौतेला, अधिशासी अभियंता विद्युत नितिन गर्खाल,सहायक अभियंता आरडब्लूडी नीरज ओली, पुलिस निरीक्षक स्वेता दीगारी, गोपाल सिंह डीनिया समेत एयरपोर्ट अथॉरिटी,ब्रिडकुल, दूरसंचार, विद्युत,फायर आदि विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

To Top