उत्तराखण्ड

प्रदेश में टीकाकरण अभियान में पहले स्थान पर आया यह जिला

रुद्रप्रयाग – कोरोना वैक्सीनेशन लगाने में रुद्रप्रयाग जनपद प्रदेश में पहले स्थान पर है। जिले में दोनों आयुवर्ग में 85 फीसदी टीकाकरण हो चुका है। इसके साथ ही 26 हजार लोगों को दूसरी डोज भी लगाई जा चुकी है। बता दें कि 336 ग्राम पंचायत व चार निकाय क्षेत्र वाले रुद्रप्रयाग जिले में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। 2 लाख 58 हजार की आबादी वाले जिले में 1.65 लाख को कोरोना का टीका लगाया जाना है,

जिसमें 59,317 लोग 45 वर्ष से अधिक और 1,05683 18 से 44 वर्ष के हैं। जिले में अभी तक चार निकाय सहित 250 जगहों पर टीकाकरण अभियान पूरा हो चुका है। इस दौरान 1 लाख 40 हजार लोगों को पहली डोज लगाई जा चुकी है, जो कुल वैक्सीनेशन का 85 फीसदी है।

खास बात यह है कि टीकाकरण को लेकर जिले के दूरस्थ गौंडार, तोषी, चिलौंड, चौमासी, जाल मल्ला व तल्ला, ब्यूंखी, सारी, दैड़ा, उषाड़ा, मक्कू, नवासू, बरसूड़ी, धारकोट, बणगांव सहित दो सौ से अधिक गांवों में शत-प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है। साथ ही 26 हजार लोगों को दूसरी डोज भी लग चुकी है। गांवों में इस अभियान को सफल बनाने में जनप्रतिनिधियों के साथ ही आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, महिला व युवक मंगल दलों ने अहम भूमिका निभाई है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिंदेश कुमार शुक्ला ने बताया कि जिले में दोनों आयुवर्ग का अब एक साथ टीकाकरण किया जा रहा है। अभी तक अगस्त्यमुनि ब्लॉक में दोनों आयु वर्ग में 75 हजार, जखोली में 36 हजार व ऊखीमठ ब्लॉक में 29 हजार लोगों को टीका लगाया जा चुका है। हरसंभव प्रयास किया जा रहा है कि 31 जुलाई तक पहली डोज शत-प्रतिशत लगा दी जाय। इसके बाद दूसरी डोज के लिए जिले में वैक्सीनेशन सेंटरों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।

To Top