उत्तराखण्ड

सोशल मीडिया (इन्स्टाग्राम) पर युवती की फर्जी आई0डी0 बनाकर आपत्तिजनक फोटो प्रसारित कर ब्लैकमेल करने वाले अभियुक्त को कोतवाली डीडीहाट पुलिस ने हिरासत में लेकर दिया 41(क) सी0आर0पी0सी0 का नोटिस

पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार दिनाँक- 03.07.2022 को वादिनी द्वारा कोतवाली डीडीहाट में तहरीर दी गई कि पंकज कुमार नामक व्यक्ति द्वारा इन्स्टाग्राम पर उक्त युवती के नाम से फर्जी आई0डी0 बनाकर उसकी आपत्तिजनक फोटो वॉयरल की जा रही हैं तथा फोटोग्राफ डिलीट कराये जाने के नाम पर उसे ब्लैकमेल किया जा रहा है। वादिनी द्वारा दी गई।

तहरीर के आधार पर पंकज कुमार के विरुद्ध कोतवाली डीडीहाट में धारा- 354 (D), 384, 506 भा0द0वि0 व 67 IT Act के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, उक्त प्रकरण में अभियुक्त की त्वरित गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गई । पुलिस टीम द्वारा साइबर सैल की मदद से पतारसी- सुरागरसी करते हुए अभियुक्त, पंकज कुमार पुत्र त्रिलोक राम, निवासी- गडेरा पन्त पो0 तेजम थाना व तहसील थल जिला पिथौरागढ़ उम्र- 23 वर्ष को पुलिस हिरासत में लेकर धारा- 41(क) सी0आर0पी0सी0 का नोटिस देकर मुचलके पर छोड़ा गया। 

पुलिस टीम में हिमांशु पंत- प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डीडीहाट, उ0नि0 प्रियंका इजराल- प्रभारी साइबर सैल, महिला का0 पूजा आर्या, का0 मनोज कुमार- साइबर सैल, का0 विपिन ओली- साइबर सैल, म0 का0 गीता पवार- साइबर सैल शामिल रहे।

To Top