उत्तराखण्ड

भूकम्प के झटकों से फिर डोली धरती

धरती

पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ में भी 7:58 पर देर शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए चम्पावत, अल्मोड़ा,और उसके आसपास में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये। लोग घरों से बाहर निकले हालांकि यह झटका पिछले दिनों आए भूकंप से काफी कम था लेकिन लोगों को भूकंप का एहसास पूरी तरह हो गया। उत्तराखंड में एक बार फिर डोली धरती। प्रदेश में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गई है।

जिला प्रशासन व आपदा विभाग द्वारा सभी थाना चौकियों, राजस्व क्षेत्रों सहित ग्राम पंचायतों से भूकम्प से किसी भी तरह के नुकसान का जायजा लिया जा रहा है। हालांकि अभी तक इस भूकंप से किसी तरह के जान माल की हानि की कोई खबर नही है।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ में पूर्व सैनिक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवारजनों और वीरांगनाओं का सम्मान समारोह
To Top