उत्तराखण्ड

युद्धस्तर पर काम तेज करें—डीडीहाट के निर्माण कार्यों पर डीएम का सख्त रूख

जिलाधिकारी पिथौरागढ़ आशीष भटगांई ने आज डीडीहाट ब्लॉक, तहसील एवं नगर क्षेत्र में विभिन्न निर्माण एवं कार्यालय व्यवस्थाओं का व्यापक स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि गुणवत्ता और समयबद्धता में किसी प्रकार की ढिलाई स्वीकार नहीं की जाएगी।

सबसे पहले जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन टैक्सी स्टैंड पार्किंग का निरीक्षण कर नगरपालिका अधिकारियों से प्रगति विवरण लिया और कार्य में तेजी लाने को कहा। उन्होंने एसडीएम डीडीहाट को निर्देश दिए कि नगर क्षेत्र में छोटे–छोटे पॉकेट्स की पहचान कर अतिरिक्त पार्किंग स्थलों की योजना तत्काल तैयार की जाए।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग उत्तराखंड में IAS और PCS अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किसे क्या मिली जिम्मेदारी

इसके उपरांत डीएम ने ब्लॉक कार्यालय डीडीहाट का निरीक्षण किया। विभिन्न कक्षों का अवलोकन कर उन्होंने रिकॉर्ड की स्थिति जानी। शिकायत पेटी को कक्ष के बाहर स्थापित करने, एनआरएलएम समूहों से जुड़े विवरणों के अद्यतन, तथा 15–20 वर्ष पुराने अभिलेखों वाले एसेट रजिस्टर की गहन जांच के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने सैनिक कल्याण कार्यालय में सीएसआर के माध्यम से प्राप्त गरम वस्त्र पात्र लाभार्थियों को समय पर वितरित किए जाने के निर्देश भी दिए। इसके बाद उन्होंने तहसील डीडीहाट का निरीक्षण कर सेवा पुस्तिकाओं, जीपीएफ पासबुक, पत्रावलियों एवं मानचित्रों की जांच की। डीएम ने निर्देशित किया कि सभी पत्रावलियों को व्यवस्थित रखा जाए और पुरानी फाइलों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस हाईकमान ने नियुक्त किये पर्यवेक्षक

उन्होंने यह भी आदेश दिए कि प्रत्येक कार्मिक के टेबल पर नाम पट्टिका अनिवार्यतः प्रदर्शित हो तथा अलमारियों में रखी सामग्री के आगे सूची चस्पा की जाए। कार्यालय परिसर में निरंतर स्वच्छता अभियान बनाए रखने पर भी जोर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश में 24 घंटे भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

जिलाधिकारी ने डीडीहाट के आवासीय भवनों, कनालीछीना के आंतरिक मार्गों, पार्किंग स्थलों, सुरक्षा दीवारों का निरीक्षण किया। देवलथल और तेजम में लंबित आवासीय भवन निर्माण कार्यों को युद्धस्तर पर शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने कहा कि हर कार्य गुणवत्तापूर्ण, पारदर्शी और निर्धारित समयसीमा के भीतर पूरा होना चाहिए, अन्यथा संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम डीडीहाट खुशबू पाण्डेय, तहसीलदार पिंकी आर्य सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

To Top