पिथौरागढ़: आगामी 14 नवम्बर को विकासखंड धारचूला के जौलजीबी मेले में प्रस्तावित मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आगमन एवं मेले की तैयारियों की समीक्षा के उद्देश्य से जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विभागीय अधिकारियों की बैठक ली।
बैठक का संचालन अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह ने किया और मेले की अब तक की तैयारियों से जिलाधिकारी को अवगत कराया।
बैठक में डीएम भटगांई ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण के दौरान अपने-अपने विभागों के स्टॉल स्थापित करें और विकास कार्यों की संपूर्ण जानकारी एवं प्रगति विवरण के साथ उपस्थित रहें।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 14 नवम्बर को ऐतिहासिक जौलजीबी मेले में शिरकत कर सकते हैं तथा जनपद में संचालित विभिन्न विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी कर सकते हैं।
डीएम भटगांई ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि मेला स्थल की व्यवस्थाएँ एवं तैयारियाँ समय से पूर्व पूर्ण कर ली जाएँ। उन्होंने कहा कि स्वच्छता, यातायात, पेयजल, बिजली एवं सुरक्षा से संबंधित व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने सफाई व्यवस्था और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन (Solid Waste Management) के लिए व्यवस्थित एवं दीर्घकालिक योजना बनाने के निर्देश दिए, ताकि मेला क्षेत्र स्वच्छ, आकर्षक और पर्यावरण–अनुकूल बना रहे।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दीपक सैनी, अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह, उप जिलाधिकारी सदर मनजीत सिंह, परियोजना निदेशक आशीष पुनेठा, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी सहित लोक निर्माण, पेयजल, सिंचाई, वन, उद्यान, स्वास्थ्य, कृषि, विद्युत एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।