उत्तराखण्ड

विधानसभा सामान्य निर्वाचन को लेकर नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन जिले की चारों विधानसभा में 12 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

पिथौरागढ़ -विधानसभा सामान्य निर्वाचन को लेकर नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन जिले की चारों विधानसभा में 12 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन प्रपत्र जमा कराए। चारों विधानसभा में अभी तक 20 उम्मीदवार अपना नामांकन कर चुके है, जिसमें धारचूला से 6, डीडीहाट से 5, पिथौरागढ़ से 4 तथा गंगोलीहाट से 5 प्रत्याशी नामांकन करा चुके है। नामांकन के लिए अब आखिरी दिन शेष है। निर्वाचन कन्ट्रोल रूम से मिली जानकरी के अनुसार गुरुवार को -⏩विधानसभा क्षेत्र 42-धारचूला में आप पार्टी प्रत्याशी नारायण राम, सपा पार्टी प्रत्याशी मंजू देवी, यूकेडी से रमेश सिंह थलाल तथा निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीवन ठाकुर ने अपना नामंकन प्रपत्र जमा किया। 


⏩विस क्षेत्र 43-डीडीहाट में बीजेपी प्रत्याशी विशन सिंह चुफाल, कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप पाल, आप पार्टी प्रत्याशी दीवान सिह मेहता तथा सपा पार्टी के सुरेंद्र सिंह गुरूंग ने अपना नामांकन जमा कराया। 

⏩विस क्षेत्र 44-पिथौरागढ़ में सपा प्रत्याशी वीरेन्द्र वीर विक्रम सिंह ने अपना नामांकन जमा कराया। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी मयूक महर ने आज अपने नामांकन का दूसरा सेट जमा कराया।


⏩विस क्षेत्र 45-गंगोलीहाट में यूकेडी के हरि प्रसाद लोहिया, कांग्रेस पार्टी के खजान चन्द्र तथा आप पार्टी से बबीता चन्द्र ने अपना नामांकन जमा कराया। जबकि बीजेपी प्रत्याशी ने अपना नामांकन का दूसरा सेट जमा किया।


नामांकन स्थलों में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतेजाम किए गए है। नामांकन स्थलो पर सीसीटीवी कैमरे, बैरिकेडिंग सहित पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है।

To Top