उत्तराखण्ड

अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर जिलाधिकारी आंनद स्वरूप ने कहा मनुष्य के स्वस्थ जीवन के लिए आवश्यक है योग

पिथौरागढ़– अंतराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2021 का आयोजन जिले में विभिन्न स्थानों में कोविड गाइड लाइन के अनुसार किया गया।
जिले में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम जिला मुख्यालय में स्थानीय पुलिस लाइन में जिलाधिकारी आनन्द स्वरूप की अध्यक्षता में आयोजित किए गए।

इस अवसर पर विभिन्न विभागों से आए अधिकारियों, कर्मचारियों, पुलिस जवानों के अतिरिक्त नेहरू युवा केन्द्र के वॉलिंटियर्स आदि के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

प्रदेश मुख्यालय देहरादून से वर्चुवल के माध्यम से आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में सभी के द्वारा वर्चुअली जुड़कर योगाभ्यास किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अंतराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देने के साथ ही स्वयं भी योगाभ्यास किया। उन्होंने कहा कि योग मनुष्य को स्वस्थ बनाता है इससे शारीरिक व मानसिक बीमारियों दूर होती है

जिलाधिकारी ने कहा सभी को नियमित योगाभ्यास कर अपने शरीर को स्वस्थ रखना चाहिए,तथा इसे जन-जन तक पंहुचाना चाहिए। इस मौके पर जिलाधिकारी द्वारा नेहरू युवा केन्द्र के 9 स्वयं सेवक जिनके द्वारा विगत एक सप्ताह से विभिन्न क्षेत्रों में जाकर योगाभ्यास कराया जा रहा था,उन्हें प्रमाण-पत्र वितरित किए गए।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुखबीर सिंह,मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल,अपर जिलाधिकारी फिंचा राम चौहान,प्रशिक्षु आई ए एस दिवेश शाशनी,पुलिस उपाधीक्षक आर एस रौतेला,जिला समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र ध्रुव डोगरा,जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ राजेश जोशी,डॉ अवनीश उपाध्याय, डॉ देशराज सिंह,डॉ नीरज कोहली,डॉ भगवती पाल,डॉ उषा भट्ट,डॉ कंचन आदि के द्वारा प्रतिभाग कर योगाभ्यास किया गया।


इसके अतिरिक्त जिले के तहसील धारचूला के सांसद आदर्श गांव जुम्मा में भी आयुर्वेदिक विभाग के डॉ पूरण सिंह के नेतृत्व में योग शिविर का आयोजन कर योगाभ्यास किया गया, जिसमें क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा प्रतिभाग किया गया

प्रदेश मुख्यालय देहरादून में माननीय मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत व आयुष मंत्री डॉ हरक सिंह रावत द्वारा योग दिवस कार्यक्रम में प्रतिभाग कर योगाभ्यास कर प्रदेशवासियों को अंतराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी गई।पिथौरागढ़ जिले के विभिन्न स्थानों सहित आयुर्वेदिक चिकित्सालयों के माध्यम से भी योगाभ्यास कराया गया।

To Top