कुमाऊँ

पिथौरागढ़ के थरकोट की हिलजात्रा में इकौलिया बैल रहा आकर्षक का केंद्र

पिथौरागढ़ के थरकोट में शुक्रवार को पर्वतीय लोक पर्व हिलजात्रा धूमधाम से मनाया गया। थरकोट हिलजात्रा में एकलवा बैल विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। इस अवसर पर महिला-पुरुषों ने आठूं खेल भी लगाए। कार्यक्रम के मुख्य क्षेत्रीय विधायक चंद्रा पंत रहे। सातूं-आठूं पर्व के उपलक्ष्य में मनाया जाने वाला हिलजात्रा का आयोजन थरकोट के लटाखान मैदान में किया जाता है। शुक्रवार को दिन में हिलजात्रा का आयोजन किया गया। इसमें एकलवा और बैलों की जोड़ी ने करतब दिखाए।

थरकोट हिलजात्रा में एकलवा बैल विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। लोगों ने एकलवा बैल की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर विधायक चन्द्रा पंत ने भगवान गमरा-महेश्वर पार्वती-शिव जी की प्रार्थना करते हुए इस पर्व की महत्वतता पर विस्तृत रूप से विचार रखे। इस अवसर पर स्थानीय लोगों से विधायक ने क्षेत्रवासियों से मुलाकात की और क्षेत्रीय विषयों पर भी चर्चा की। कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष कोमल मेहता,ललीत मोहन भट्ट,केएस वल्दिय आदि क्षेत्रवासी मौजूद रहें।

To Top