कुमाऊँ

उत्तराखण्ड राज्य में छिपी हुई प्रतिभाओं की पहचान प्रतियोगिता का आयोजन

बागेश्वर – महाप्रबन्धक, जिला उद्योग केन्द्र जीपी दुर्गापाल ने अवगत कराया है कि डा0 के पी जोशी, एम डी चारधाम अस्पताल नेहरू कालौनी देहरादून द्वारा उत्तराखण्ड राज्य में छिपी हुई प्रतिभाओं की पहचान प्रतियोगिता का आयोजन राज्य स्तर पर किया जाना प्रस्तावित है।

इस हेतु जनपद स्तर की चयन समिति के माध्यम से 05 शिल्पियों जो स्थानीय कच्चामाल पर आधारित रिंगाल, लकड़ी, ऊन, नेचुरल फाईबर, ताम्र तथा परम्परागत वाद्य यंत्रों, संगीत, सांस्कृतिक परम्परा में निपूर्ण हों, का चयन किया जाना है।

उन्होंने कहा कि ऐसे शिल्पी 10 दिन के भीतर अपने आवेदन पत्र को जिला उद्योग केन्द्र बागेश्वर में जमा कर सकते हैं। इस हेतु शिल्पी अपना 01 फोटोग्राफ, आधार कार्ड, शिल्पी कार्ड, एवं कलात्मक वस्तुओं के निर्माण से सम्बन्धित फोटोग्राफ के साथ किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय जिला उद्योग केन्द्र बागेश्वर में सम्पर्क स्थापित कर सकते है।

To Top