कुमाऊँ

भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए जनपद पिथौरागढ़ में समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं समस्त आंगनबाडी केन्द्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित

भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 06.10:2022 को जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार जनपद पिथौरागढ़ सहित उत्तराखण्ड राज्य के कुछ अन्य जनपदों में दिनांक 07.10.2022 को कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की सम्भावना व्यक्त की गयी है।

 मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी चेतावनी के क्रम में दिनांक 07.10.2022 को जनपद पिथौरागढ़ के समस्त शासकीय, अशासकीय विद्यालयों में कक्षा 01 से कक्षा 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं समस्त आंगनबाडी केन्द्रों में जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान द्वारा एक दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने के आदेश पारित किये है तथा समस्त शिक्षकगण एवं कर्मचारी अपने-अपने कार्यालय में उपस्थित रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  पंचाचूली बेस कैम्प तक ट्रेकिंग कर पहुँचे कमिश्नर पर्यटकों की सुविधाओं का किया स्थलीय निरीक्षण
To Top