कुमाऊँ

जनपद में लगातार हो रही भारी वर्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी विनीत कुमार ने अधिकारियों को हाई अर्लट में रहने के दिये निर्देश

बागेश्वर– जनपद में लगातार हो रही भारी वर्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी विनीत कुमार ने सभी अधिकारियों को  निर्देश दिये है कि जनपद अन्तर्गत प्रत्येक स्तर पर तत्परता बनाये रखते हुए सावधानी, सुरक्षा एवं आवागमन में नियंत्रण बरता जाये। किसी भी आपदा दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्यवाही करते हुये सूचनाओं का तत्काल आदान-प्रदान किया जाए। आपदा प्रबन्धन आई0आर0एस0 प्रणाली के नामित समस्त अधिकारी एवं विभागीय नोडल अधिकारी हाई अर्लट में रहने के निर्देश दिये है।

एन0एच0, लो0नि0वि0, पी0एम0जी0एस0वाई0, ए0डी0बी0, वर्ल्ड बैंक आदि किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने की दशा में मार्ग सुचारू करने हेतु जे0सी0बी0 की तैनाती करना सुनिश्चित करें। समस्त राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी अपने क्षेत्रों में बने रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  कोरोना बुलेटिन पिथौरागढ़ बागेश्वर 19 जून 2021

समस्त चौकी थाने भी आपदा सम्बन्धी उपकरणों एवं वायरलैस सहित हाई अर्लट में रहेंगे। समस्त सम्बन्धित अधिकारी किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना डी0ई0ओ0सी0 आपदा नियन्त्रण कक्ष के फोन नम्बर 05963-220197, 220196 टॉल फ्री नं0-1077 बी0एस0एन0एल0 उपभोक्ताओं हेतु तथा मोबाईल नम्बर- 7536827373, 9634912152, 8859223535 पर प्रेषित करना सुनिश्चित करें। 

यह भी पढ़ें 👉  कोरोना बुलेटिन पिथौरागढ़ बागेश्वर 7 जुलाई 2021

उक्त अवधि में किसी भी अधिकारी कर्मचारी के मोबाईल फोन स्विच ऑफ नहीं रहेंगे। उक्त अवधि में लोगों के फंसे होने की स्थिति पर खाद्य सामाग्री व मेडिकल की व्यवस्था की जाये। नगर एवं अन्य क्षेत्रों मे नालियों एवं कलवटों के अवरोधों को दूर किया जाये। 

To Top