ओखलकांडा (भीमताल ): मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा आमजन को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से संचालित “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को जनपद नैनीताल के विकासखंड कार्यालय ओखलकांडा में बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल द्वारा क्षेत्र की समस्याओं को सुना अधिकांस समस्याओं का मौके पर ही समाधान
शिविर के माध्यम से क्षेत्रीय नागरिकों को राज्य एवं केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की गई तथा पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से जोड़े जाने के साथ ही उनकी समस्याओं की सुनवाई कर त्वरित समाधान भी किया गया।
शिविर में विभिन्न विभागों के द्वारा मौके पर विभागीय स्टाल लगाकर विभागीय योजनाओं व सेवाओं का लाभ प्रदान किया गया।
मुख्य रूप से शिविर में पेयजल,आदमखोर तेंदुए से निजात दिलाए जाने,जल जीवन मिशन, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं कूड़े के निस्तारण से संबंधित समस्याओं को प्रमुखता से रखा।
शिविर में जिलाधिकारी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचे इसी उद्देश्य से बहुद्देशीय शिविरों के माध्यम से प्रशासन आज उनके द्वार पहुँचा है।
शिविर में क्षेत्र में विभिन्न पशु चिकित्सा केन्द्रों में पशु चिकित्सक व पशुधन प्रसार अधिकारी की तैनाती किए जाने, पशु चिकित्सा केन्द्रों के भवन की मरम्मत किए जाने के अतिरिक्त मृत पालतू पशुओं का बीमा का लाभ न मिलने की शिकायत जिलाधिकारी के समक्ष रखी।
इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि पहाड़ में पशुपालन ग्रामीणों की मुख्य आजीविका का साधन है,इस हेतु पशुपालन विभाग पशुपालकों को विभागीय सेवाओं का लाभ प्रदान कराएं। जो भी इसमें लापरवाही करेंगे उनके खिलाफ कार्यवाही होगी। मृत पशुओं के बीमा के संबंध में जिलाधिकारी ने उनकी ओर से सचिव पशुपालन को पत्राचार करने के साथ ही शत प्रतिशत बीमा का लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए। साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में पशु चिकित्सक रोस्टर तैयार कर ग्रामीणों को सेवाओं का लाभ प्रदान करें। इस संबंध में जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी धारी को भी समय समय पर क्षेत्र में निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए।
शिविर में विभिन्न जनप्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्र में संचालित ग्राम्य विकास विभाग सहित अन्य विभागों की योजनाओं की जानकारी न मिलने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर सरकार की जनोपयोगी योजनाओं की जानकारी देने के निर्देश दिए।
शिविर में क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बढ़ते तेदुएं के आतंक से निजात दिलाने की मांग क्षेत्र वासियों द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष रखी। उन्होंने कहा कि आदमखोर तेदुएं को शीघ्र पकड़ा जाए। इस संबंध में जिला अधिकारी ने वन विभाग से आये अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन जिन क्षेत्रों में तेदुएं की सक्रियता बढ़ी है उन क्षेत्रों में वन विभाग गस्त बढ़ाएं। साथ ही ऐसे स्थानों में सोलर लाइट लगाई जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि गांव की महिलाओं को पशुओं हेतु चारा लेने के लिए जंगल न जाना पड़े इस हेतु उनके द्वारा वन विभाग को 10 लाख रुपये की धनराशि दी गई है उन्हें वन विभाग घर पर ही चारा उपलब्ध कराएगा। उन्होंने वन विभाग को शीघ्र गांव में चारा वितरण के निर्देश देते हुए कहा कि धनराशि कम होने पर पुनः धनराशि दी जायेगी।
उन्होंने कहा कि मानव रक्षा महत्वपूर्ण है इस हेतु कहीं पर भी लापरवाही न की जाए, लोगों को जागरूक किया जाए। लगातर वन विभाग की टीम गस्त करें विशेष रूप से ब्लैक स्पॉट में।
जिलाधिकारी ने उपजिला अधिकारी धारी को निर्देश दिये की वो भी अपने स्तर से ऐसे स्थानों में जहॉं तेदुएं की सक्रियता अधिक हैं वहॉं वन विभाग के माध्यम से सोलर लाइट लगाएं।
शिविर में विभिन्न गांवों में जल जीवन मिशन के अंतर्गत किए गए कार्यों व अधूरे कार्यों के साथ ही नलों में पानी न आने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने पेयजल निगम व जल संस्थान के अधिकारियों को फटकार लगाई तथा शीघ्र ही जनता की समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए।
उन्होंने विभिन्न विद्यालयों में पानी की समस्या पर भी पेयजल विभाग के अधिकारियों को 15 दिन का समय देते हुए पूरे ओखलकांडा विकास खंड के प्रत्येक विद्यालय में पेयजल संयोजन कराने के निर्देश दिए। साथ ही उपजिलाधिकारी धारी को निगरानी रखने को कहा।
विकास खंड कार्यालय के निकट पूर्व में विभिन्न मदों में बनाई गई सड़क की खराब गुणवत्ता की शिकायत पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को जांच के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि दोशी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। इस दौरान क्षेत्र में आधार कैम्प लगाए जाने की मांग पर जिलाधिकारी ने कहा कि शीघ्र ही क्षेत्र के विभिन्न गांवों में आधार कैम्प लगाए जाएंगे।
इस दौरान विभिन्न विद्यालयों में पूर्व में एसएमसी के माध्यम से कराए गए खराब गुणवत्ता के कार्यों की शिकायत को गम्भीरतापूर्वक लेते हुए जिलाधिकारी ने विगत 5 वर्ष के भीतर कराए गए इन कार्यों की जांच कर संबंधित के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए
इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ओखलकांडा में लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे एएनएम व कार्यालय सहायक के संबंध में जिलाधिकारी ने उनके खिलाफ गुमसुदगी की रिपोर्ट लिखवाने के साथ ही तत्काल आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए जिलाधिकारी ने कहा कि शासकीय कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
जिलाधिकारी ने कहा की क्षेत्र में सभी एएनएम, आशा कार्यकर्ता टीकाकरण का कार्य नियत समय पर करेेंगे इसकी मॉनिटरिंग,चिकित्सा प्रभारी व उप जिला अधिकारी द्वारा की जायेगी कहीं से भी शिकायत आने पर तत्काल उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
इस दौरान विभिन्न जनप्रतिनिधियों द्वारा विगत चुनाव 2019 में निर्वाचन विभाग द्वारा रखी गई धरोहर राशि अभी तक भी नहीं लौटाए जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि वह नियमानुसार कार्रवाई करते हुए तत्काल संबंधितों को धनराशि लौटाना सुनिश्चित करें।
शिविर में क्षेत्र के विभिन्न गांवों,कस्बों एवं सार्वजनिक स्थानों में कूड़े की समस्या पर जिलाधिकारी ने अपर मुख्य अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी को समन्वय बनाते हुए नियमित सफाई के निर्देश दिए।
शिविर में क्षेत्र में विभिन्न गांवों को जोड़ने हेतु
पीएमजीएसवाई द्वारा बनाई गई सड़कों की खराब गुणवत्ता की शिकायत पर जिलाधिकारी ने इसे काफी गम्भीरतापूर्वक लेते हुए उपजिलाधिकारी धारी को जांच के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि सड़क में उपर्युक्त सामग्री की लैब में भी जांच की जाय। उन्होंने कहा कि सड़क में खराब गुणवत्ता के कार्य पाए जाने पर संबंधित अभियंता के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की संस्तुति के साथ ही खराब गुणवत्ता पर संबंधित अभियंता एवं ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएं
इस दौरान पीएमजीएसवाई की विभिन्न सड़क कटिंग के दौरान पेयजल लाईनों के क्षतिग्रस्त हो जाने और उसे ठीक न किए जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने पीएमजीएसवाई से आए अधिकारियों को तत्काल क्षतिग्रस्त पेयजल लाईन ठीक करते हुए पेयजल सुचारू कराते हुए फोटो उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
इस दौरान क्षेत्र की विभिन्न सड़कों में खराब हॉटमिक्स कार्य की भी शिकायत लोगों द्वारा रखी गई, जिस पर जिलाधिकारी ने सड़क निर्माण विभाग के अधिकारियों को मानसून अनुकूल व तापमान ठीक होने पर पुनः सड़क में हॉटमिक्स का कार्य किया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि खराब गुणवत्ता बर्दास्त नहीं की जाएगी।
शिविर में विभिन्न विद्यालयों में अध्यापकों की तैनाती किए जाने, विद्यालयों में छत मरम्मत, शौचालय निर्माण, खेल मैदान का निर्माण कराए जाने से संबंधित प्राप्त आवेदनों पर जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि जिन विद्यालयों में छात्र संख्या ठीक है और अध्यापकों की कमी है उन विद्यालयों में प्राथमिकता के तहत शीघ्र अध्यापकों की तैनाती की जाय, साथ ही जिन विद्यालयों में छात्राओं की संख्या अधिक है उनके लिए 2 अतिरिक्त शौचालयों का निर्माण किया जाए। इसके अतिरिक्त जहां खेल मैदान निर्माण हेतु भूमि है उन विद्यालयों में युवा कल्याण विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर खेल मैदान का निर्माण कराया जाए।
इस दौरान विभिन्न गांवों में अधिक विद्युत बिल की समस्या के साथ ही विद्युत पोल बदले जाने, झुके विद्युत तारों को ठीक करने की मांग रखी जिस संबंध में जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य से संबंधित शिकायत पर कहा कि
आशा एवं एएनएम क्षेत्र में रहे ,रोस्टर तैयार करते हुए बच्चों में समय पर टीकाकरण करे। उन्होंने कहा कि एसडीएम धारी को भी रोस्टर उपलब्ध कराएं, वह भी विजिट करेंगे
शिविर में विभिन्न विभागों के द्वारा स्टॉल के माध्यम से सेवाओं का लाभ जनता को मौके पर ही प्रदान किया गया।
शिविर का कुल 475 लोगों द्वारा लाभ लिया गया।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा 72 लोगों का स्वास्थ्य उपचार कर निशुल्क दवा दी गई। आयुर्वेदिक द्वारा 109 लोगों का व होम्योपैथी द्वारा 49 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवा दी गई। पशुपालन विभाग द्वारा 20 पशुपालकों को लाभ प्रदान किया गया। उद्यान विभाग द्वारा 25,कृषि द्वारा 32,सहकारिता विभाग द्वारा 15 लोगों को विभागीय योजनाओं का लाभ प्रदान दिया। ग्राम्य विकास विभाग द्वारा 106 बीपीएल प्रमाण पत्र बनाए गए।
बाल विकास विभाग द्वारा 10 पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ प्रदान किया गया। श्रम विभाग द्वारा 22 श्रमिकों को विभागीय योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। इसी प्रकार सेवायोजन विभाग द्वारा 2 आवेदन पंजीकरण हेतु उपलब्ध कराए गए।
इस अवसर पर विधायक भीमताल राम सिंह कैड़ा, उत्तराखंड सरकार में दायित्वधारी शांति मेहरा ब्लॉक प्रमुख के डी रुबाली,सदस्य जिला पंचायत डीगर मेवाड़ी, ज्येष्ठ उप प्रमुख सुरेन्द्र नगदली, कनिष्ठ उप प्रमुख राजेन्द्र प्रसाद, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज सुयाल, उप जिलाधिकारी अंशुल भट्ट, एपीडी चंद्रा फर्त्याल,तहसीलदार मनीषा बिष्ट, खंड विकास अधिकारी देशराज सिंग सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि,क्षेत्रीय जनता, विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।