सोमवार 19 जुलाई को जिले के विभिन्न केन्द्रों से 152 एंटीजन तथा 3 त्रुनेट कुल 155 सैम्पल लिए गए जिनमें से 1 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जनपद के बाहरी लैब में भेजे गए आरटीपीसीआर सैम्पल की सोमवार को जांच रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई। जिले में वर्तमान तक कुल 150 व्यक्तियों की कोरोना से मृत्यु हुई है। सोमवार तक जिले में विभिन्न कोविड केअर सेन्टर में कुल 21 एक्टिव केस हैं।
बागेश्वर मुख्य चिकित्साधिकारी बागेश्वर डॉ0 सुनिता टम्टा द्वारा अवगत कराया कि जनपद से आज कोरोना वायरस संक्रमण की जांच हेतु 192 सैंपल भेजे गयें हैं। अब तक 106750 सैंपल भेजे जा चुकें हैं, जिनमें से अभी तक जनपद में कोरोना के 6036 पॉजिटिव केस आयें हैं, जिनमें से 5972 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके है।
शेष 08 संक्रमित मरीजों मे से 01 का ईलाज कोविड अस्पताल मे किया जा रहा है तथा 07 मरीज घर में आईसोलशन में हैं तथा अबतक कुल 56 व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है । सूचना प्राप्त होने तक आज जनपद में कोरोना के कोई केस नहीं आया है। तथा आज कोई मरीज डिस्चार्ज नहीं किये गए हैं।